वैभव सूर्यवंशी बने टीम इंडिया के कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मिली जिम्मेदारी, स्क्वॉड में शामिल ये खिलाड़ी

वैभव सूर्यवंशी बने टीम इंडिया के कप्तान, साउथ अफ्रीका दौरे के लिए मिली जिम्मेदारी, स्क्वॉड में शामिल ये खिलाड़ी
वैभव सूर्यवंशी ने भारतीय अंडर 19 टीम में लगातार अच्छा कमाल किया है.(Photo: BCCI)

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीमें बेनोनी में तीन वनडे खेलेंगी.

भारत-साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम की वनडे सीरीज 3 से 7 जनवरी तक चलेगी.

वैभव सूर्यवंशी को भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया है. उन्हें जनवरी 2026 में साउथ अफ्रीका दौरे के लिए यह जिम्मेदारी दी गई. वैभव सूर्यवंशी की कप्तानी में भारतीय टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 से पहले साउथ अफ्रीका से तीन वनडे मुकाबले खेलेगी. यह सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी और 7 जनवरी तक चलेगी. सभी मैच विलोमूर पार्क, बेनोनी में खेले जाएंगे. सूर्यवंशी को पहली बार भारतीय अंडर 19 टीम का कप्तान बनाया गया है.

आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा साउथ अफ्रीका सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. दोनों चोटिल हैं और ऐसे में साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर रहेंगे. इस वजह से सूर्यवंशी को कप्तानी दी गई है. म्हात्रे अंडर 19 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के कप्तान रहेंगे तो मल्होत्रा उपकप्तान होंगे. ये दोनों अभी बेंगलुरु में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे. वहां से फिटनेस सर्टिफिकेट लेने के बाद वर्ल्ड कप के लिए रवाना होंगे. 

म्हात्रे-मल्होत्रा की जगह टीम इंडिया में कौन आया

 

म्हात्रे और मल्होत्रा के नहीं रहने पर भारतीय टीम में युवराज गोहिल और राहुल कुमार को चुना गया है. हालांकि ये दोनों अंडर 19 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में नहीं है. साउथ अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया को अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारी में मदद मिलेगी. 

कब खेला जाना है अंडर 19 वर्ल्ड कप

 

अंडर 19 वर्ल्ड कप 15 जनवरी से 7 फरवरी तक जिम्बाब्वे और नामीबिया में खेला जाना है. भारतीय टीम ने पांच बार यह खिताब जीता है. उसे 2024 के एडिशन में ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में हराया था. आखिरी बार 2022 में यश धुल की कप्तानी में टीम इंडिया ने यह खिताब जीता था.