एशिया कप का फाइनल आज, भारत-श्रीलंका में होगी चैंपियन बनने की जंग, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

एशिया कप का फाइनल आज, भारत-श्रीलंका में होगी चैंपियन बनने की जंग, जानिए कितने बजे शुरू होगा मैच

नई दिल्ली। संयुक्त अरब आमीरात (यूएई) में अंडर-19 एशिया कप जारी और भारत ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. जहां पर उसका मुकाबला श्रीलंका से होगा. जिसने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को बुरी तरह 125 रन पर ढेर कर 22 रनों से हराया. वहीं यश धुल की कप्तानी वाली अंडर-19 टीम इंडिया ने पहले दमदार बल्लेबाजी उसके बाद घातक गेंदबाजी से बांग्लादेश को मैच में कभी भी हावी नहीं होने दिया. भारत ने पहले खेलते हुए शेख रशीद की 90 रनों की पारी के दमपर बांग्लादेश को 244 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसके जवाब में उसकी टीम महज 140 रनों पर सिमट गई और टीम इंडिया ने 103 रनों की शानदार जीत से फाइनल में प्रवेश किया. जो श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को खेला जाएगा. ये मैच दुबई में भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. 

62 रन पर भारत के गिरे तीन विकेट 
दरअसल, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर रहने के कारण सेमीफाइनल में भारत का सामना ग्रुप बी में टॉप पर रहने वाली बांग्लादेश से हुआ. जिसमें शारजाह के मैदान में खेले जाने वाले पहले सेमीफाइनल मैच में बांग्लादेश कप्तान रकीबुल हसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि भारत की कोई खास  शुरुआत नहीं रही ​और अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में शतक जमाने वाले सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह 15 रन बनाकर चलते बने. इस तरह भारत को 23 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. इसके बाद भी हालांकि भारत के बल्लेबाज सभला नहीं पाए और 62 रन के स्कोर तक भारत के तीन बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे.

रशीद ने खेली समझदारी भरी पारी 
इस बीच क्रीज पर शेख रशीद और कप्तान यश धुल के बीच 41 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें यश 26 रन बनाकर चलते बने और रशीद ने एक छोर पर शॉट्स लगाना जारी रखा. यश के जाने के बाद रशीद ने राज बावा (23 रन) के साथ भी 46 रनों की छोटी साझेदारी निभाई. जिसके चलते टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 243 रनों तक पहुंच सका. इसमें सबसे अधिक 108 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के के साथ 90 रन की पारी से रशीद ने अपना विकेट संभालकर बल्लेबाजी करते हुए टीम को सम्मान जनक स्कोर तक पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए सबसे अधिक तीन विकेट कप्तान रकीबुल हसन ने लिए.

 

भारत ने दर्ज की विशाल जीत 
इसके बाद भारतीय गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर, रवि कुमार और राज बावा ने बांग्लादेश की पारी को समेटने में ज्यादा देर नहीं लगाई और उनकी टीम 140 स्कोर पर ढह गई. जिसके चलते भारत ने 103 रन से मैच अपने नाम किया और उसकी तरफ से दो-दो विकेट राजवर्धन, रवि कुमार, विक्की ओस्तवाल और राज ने हासिल किए. जबकि बांग्लादेश की तरफ से सबसे अधिक 42 रनों की पारी अरिफुल इस्लाम ने खेली.