नई दिल्ली। दुबई के मैदान में एक बार फिर क्रिकेट का रोमांच शुरू हो चुका है और इस बार सीनियर खिलाड़ियों के बाद अब जूनियर खिलाड़ी अपना जलवा दिखा रहे हैं. अंडर-19 एशिया कप के पहले मैच में ही भारतीय अंडर-19 टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान ने शानदार पारी खेलकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. आईसीसी की अकादमी में भारत के सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने 120 तो दिल्ली से आने वाले कप्तान यश धुल ने भी 63 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली.
भारत को मिली खराब शुरुआत
दरअसल, अंडर-19 एशिया कप का पहला मुकाबला संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) अंडर-19 और टीम इंडिया की अंडर-19 टीम के बीच खेला गया. जिसमें यूएई के कप्तान लीशान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत की शुरुआत सही नहीं रही. भारत की तरफ से सलामी बल्लेबाजी करने अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह उतरें. तभी पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अंगक्रिश (2 रन) चलते बने. इस तरह भारत को पहला झटका 5 रन के कुल स्कोर पर लगा. इसके बाद तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए शेख रशीद ने हरनूर का बखूबी साथ निभाया और 90 रनों की साझेदारी से टीम को शुरूआती झटके से उबारा. हालांकि शेख 35 रन के स्कोर पर पवेलियन चलते बने. लेकिन दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज हरनूर सिंह ने रन बटोरना जारी रखा.
हरनूर, यश और राजवर्धन ने बल्लेबाजी में दिखाया कमाल
95 रन पर दो विकेट गिरने के बाद चार नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान यश धुल ने भी हरनूर का बहुबी साथ निभाया और टीम इंडिया के स्कोर को आगे बढाया. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी हुई. जिसमें हरनूर सिंह ने 130 गेंदों में 120 रनों की शानदार पारी खेली और 11 चौके लगाए. उनके आउट होने के बाद यश ने स्ट्राइक रेट को कम नहीं होने दिया और 68 गेंदों में 63 रनों की दमदार कप्तानी पारी खेली. यश के अलावा अंत में राजवर्धन ने अंत में 23 गेंदों में 208.69 के स्ट्राइक रेट से 48 रनों की नाबाद पारी के दौरान 6 चौके और 2 छक्के मारे. जिससे टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए यूएई को 50 ओवरों में 283 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया.
भारत ने 154 रन से जीता मैच
इस तरह भारत के द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य में मेजबान टीम 34.3 ओवर में 128 रन पर आउट हो गई। हंगर्गेकर ने तीन विकेट लिए जबकि गर्व सांगवान, विकी ओसवाल और कौशल तांबले को दो=दो विकेट मिले. भारत को अब शनिवार को पाकिस्तान से खेलना है.