नई दिल्ली। एशिया कप में अंडर-19 टीम इंडिया ने धमाल मचाते हुए श्रीलंका को बुरी तरह 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया. इस पूरे टूर्नामेंट में भारत को बस एक हार पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप चरण में झेलनी पड़ी थी. जिसके बाद दमदार वापसी करते हुए यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 8वीं बार एशिया कप पर कब्जा जमाया. इससे पहले भारत 7 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम कर चुका था. इस तरह जूनियर एशिया कप में भारत का दबदबा देखते हुए राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के डायरेक्टर वीवीएस लक्षमण ने कहा कि भारतीय अंडर-19 टीम की एशियाई कप में खिताबी जीत प्रशंसा की अधिक पात्र है क्योंकि टूर्नामेंट से पहले खराब मौसम के कारण खिलाड़ियों की तैयारी प्रभावित होने के बावजूद यह जीत मिली.
बिना पूरी तैयारी के भी ख़िताब जीती टीम
लक्ष्मण ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘भारत अंडर-19 टीम को एशियाई कप अंडर-19 खिताब जीतने के लिए बधाई. उनकी तैयारी मौसम से प्रभावित रही और साथ ही अन्य समस्याएं भी थी लेकिन यह देखकर अच्छा लगा कि प्रत्येक मैच के साथ वे बेहतर होते गए.’’
वर्ल्ड कप के लिए मिलेगी प्रेरणा
लक्ष्मण आगे इसे आईसीसी अंडर-19 विश्व कप से पहले इस नतीजे को मनोबल बढ़ाने वाली आदर्श जीत करार दिया. अंडर-19 विश्व कप वेस्टइंडीज में 14 जनवरी से पांच फरवरी तक खेला जाएगा. लक्ष्मण ने आगे कहा, ‘‘यह भी खिताब जीतने जितना ही संतोषजनक है. विश्व कप से पहले मनोबल बढ़ाने के लिए आदर्श जीत.’’

