नई दिल्ली। 25 दिसंबर को जहां पूरा विश्व क्रिसमस की खुशियां मना रहा होगा. वहीं दूसरी तरफ उन्हें भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से हाईवोल्टेज महामुकाबला देखने को मिलेगा. इस बार सीनियर नहीं बल्कि दोनों देशों के जूनियर खिलाड़ी मैदान में होंगे. जिसमें भारत के जूनियर खिलाड़ी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप में पाकिस्तान से मिली हार का बदला लेना चाहेंगे. इन दोनों टीमों का मुकाबला दुबई में जारी अंडर-19 एशिया कप के दौरान होगा. ऐसे में कब, कहां और किस चैनल पर यह मैच भारतीय फैंस देख सकेंगे इसकी जानकारी हम आपको देंगे.
भारत और पाकिस्तान ने किया जीत से आगाज
अंडर 19 एशिया कप की बात करें तो भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें ग्रुप ए में शामिल हैं. जिसमें भारत ने पहले मैच में जहां संयुक्त अरब अमीरात की टीम को 154 रनों के बड़े अंतर से हराया था. वहीं पाकिस्तानी गेंदबाजों ने भी अफगानिस्तान की टीम को महज 52 रनों पर ढेर कर दिया था. हालांकि वो बात अलग है कि कम स्कोर के लक्ष्य को चेस करने में पाकिस्तान के 6 विकेट गिर गए थे. इस लिहाज से देखा जाए तो भारत की मजबूत बल्लेबाजी का पाकिस्तान के गेंदबाजों के सामने कांटे का मुकाबला होने वाला है.
भारत के लिए पहले मैच में हरनूर सिंह ने शतक तो कप्तान यश धुल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी. जबकि पाकिस्तान की तरफ से अफगानिस्तान के खिलाफ सबसे अधिक तीन विकेट अहमद खान ने लिए थे. जबकि दो-दो विकेट जीशान जमीर और अवैस अली ने लिए थे. इसलिए भारतीय बल्लेबाजों को पाकिस्तानी गेंदबाजों के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी.
भारतीय अंडर 19 टीम एशिया कप के लिए इस प्रकार है :- हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके रशीद, यश धुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर), राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल, वासु वत्स.
पाकिस्तान अंडर 19 टीम एशिया कप के लिए इस प्रकार है :- कासिम अकरम (कप्तान), अब्दुल फसीह, अब्दुल वाहिद बंगालजई, अहमद खान, अली असफंद, अरहम नवाब, अवैस अली, फैसल अकरम, हसीबुल्लाह, इरफान खान नियाजी, माज सदाकत, मेहरान मुमताज, मोहम्मद शहजाद, रिजवान महमूद और जीशान जमीर.

