टीम इंडिया बनी चैंपियन, श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर एशिया कप पर किया कब्जा

टीम इंडिया बनी चैंपियन, श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर एशिया कप पर किया कब्जा

नई दिल्ली। अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में टीम इंडिया ने कमाल कर दिया है. भारत ने यहां श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लिया है. भारत ने 8वीं बार इस खिताब पर कब्जा किया है. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 106 रन बनाए थे. डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत के सामने 102 रन का आसान लक्ष्य मिला था. इसके जवाब में भारत ने 10 ओवर में ही एक विकेट खोकर 40 रन बना लिए. टीम के लिए ओपनिंग में आए अंगक्रिश रघुवंशी ने दमदार अर्धशतक जड़ा तो वहीं शेख रशीद ने भी उनका साथ दिया और अंत में दोनों ने मिलकर टीम को 9 विकेट से जीत दिला दी. भारत ने 21.3 ओवरों में ही 1 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच खत्म कर दिया. बारिश की वजह से यह मैच 38 ओवर का कर दिया गया था. मैच में श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन रन पर ही उसका पहला विकेट गिर चुका था. इसके बाद लगातार अंतराल पर श्रीलंका के विकेट गिरते रहे और अंत में टीम नौ विकेट के नुकसान पर 106 रन बना पाई. 

भारत की धांसू गेंदबाजी
टीम इंडिया के गेंदबाजों ने यहां कमाल का प्रदर्शन किया और श्रीलंका की टीम को 106 रनों पर ही रोक दिया. भारत की तरफ से विकी ओस्तवाल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए तो वहीं कौशल तांबे, रजत बाबा को 2-2 विकेट और रवि कुमार, राज्यवर्धन को 1-1 विकेट मिले. वहीं बल्लेबाजी में टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले हरनूर सिंह (पांच) के सस्ते में पवेलियन लौटने के बाद रघुवंशी और रशीद ने दूसरे विकेट के लिए 96 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. पिछले कुछ मैचों में कम रन बनाने वाले रघुवंशी फाइनल में पूरे लय में दिखे. पारी की शुरुआत में बैकफुट पंच खेलकर उन्होंने आत्मविश्वास हासिल किया. इस दौरान तेज गेंदबाजों के खिलाफ बैकफुट पर उन्होंने दमदार शॉट खेले. स्पिनरों के खिलाफ उन्होंने पैर का शानदार इस्तेमाल किया. रघुवंशी ने अपनी पारी में छह चौके लगाए. सुबह हुई बारिश के बाद परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल थी लेकिन श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

 फेल हुए लंकाई बल्लेबाज
श्रीलंका का यहां कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. श्रीलंका का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा सका. श्रीलंका का पहला विकेट 3 रन पर गिरा. इसके बाद राज बावा ने 15 के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया. श्रीलंका की आधी टीम यहां 47 पर ही पवेलियन लौट गई. इसके बाद बाकी के 4 बल्लेबाज सिर्फ 47 रन ही बना पाए और पूरी टीम यहां 106 रन ही बना सकी.

भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में संयुक्त अरब अमीरात को 154 रनों से हराया था, लेकिन दूसरे मैच में उसे पाकिस्तान के हाथों दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. तीसरे मैच में अफगानिस्तान को चार विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 103 रन से हराया.