50 ओवरों में मिला सिर्फ 53 रन का लक्ष्‍य, फिर भी छूट गए पाकिस्‍तान के पसीने, गिरते-पड़ते मिली जीत

50 ओवरों में मिला सिर्फ 53 रन का लक्ष्‍य, फिर भी छूट गए पाकिस्‍तान के पसीने, गिरते-पड़ते मिली जीत

नई दिल्ली। दुबई में अंडर-19 एशिया कप का आगाज हो चुका है. जिसके तीसरे मैच में पाकिस्तान की जूनियर टीम ने कहर बरपाती गेंदबाजी की. लेकिन उसके बाद 50 ओवर के वनडे मैच में 53 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में उसकी टीम के एक समय पसीने छूट गए थे. लेकिन किसी तरह अफगानिस्तान के सामने पाकिस्तान ने गिरते-पड़ते हुए अपने पहले मैच में जीत हासिल की. जबकि शर्मनाक बल्लेबाजी के बाद अफगानिस्तान ने जीत के लिए गेंदबाजी में सब कुछ झोंक दिया था लेकिन वह इतने कम स्कोर को बचाने में असफल रहे.

 

52 रन पर सिमटा अफगानिस्तान 

दुबई के आईसीसी क्रिकेट अकादमी में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच टूर्नामेंट का तीसरा मैच खेला गया. जिसमें अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन उसका पूरा फायदा पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उठाया. अफगानिस्तान का पहला विकेट पारी की 5वीं गेंद पर दो रन के स्कोर पर गिरा और उसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला थमा नहीं. जिसके चलते अफगानिस्तान की पूरी टीम महज 52 रनों पर सिमट गई. पाकिस्तान की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट अहमद खान ने लिए और दो-दो विकेट जीशान ज़मीर और उवैस अली ने लिए. जबकि एक-एक विकेट कासिम अकरम और अली असफंद ने लिए. वहीं अफगानिस्तान की तरफ से नान्गिलिया खरोते ने सबसे अधिक 15 रन बनाए.

 

53 रनों के लक्ष्य में गिरे 6 विकेट
इस तरह 300 गेंदों में 53 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की हालत भी एक समय खराब हो गई थी. जबा उसके 42 रन पर चार बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. ऐसा लग रहा था कि अफगानिस्तान के गेंदबाज इस स्कोर को बचा सकते हैं. लेकिन पहले बल्लेबाजी करते समय उसके बल्लेबाजों ने इतना कम स्कोर बनाया था कि हार को बचाना काफी मुश्किल था. इस तरह पाकिस्तान के गिरते विकटों के बीच उसके सलामी बल्लेबाज माज सदाकत 14 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने पाकिस्तान को जीत दिलाई. 53 रन के स्कोर का पीछा करते हुए उसके 6 विकेट गिर चुके थे. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट नूर अहमद ने लिए. इस तरह ग्रुप ए में जिसमें भारत की टीम भी शामिल है. उसमें पहली जीत के साथ पाकिस्तान की टीम दो अंक लेकर दूसरे पायदान पर आ गई है. शीर्ष पर इंडिया अंडर-19 टीम काबिज है. जिसने पहले मैच में यूएई को 154 रनों से हराया.