नई दिल्ली। एसीसी अंडर 19 विश्व कप 2021 के दूसरे सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. ये मुकाबला शारजाह के क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत की अंडर 19 टीम ग्रुप ए में दूसरे पायदान पर है. टीम ने अब तक तीन मुकाबलों में दो में जीत हासिल की है और उसके 4 पॉइंट्स हैं. टीम ने यहां अफगानिस्तान को अपने आखिरी ग्रुप मैच में मात दी थी और उसके बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. पहले बल्लेबाजी करने आई अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 259 रन बनाए. लेकिन भारतीय सलामी बल्लेबाजों की दमदार शुरुआत की बदौलत और राज बावा और कौशल तांबे की साझेदारी की मदद से टीम ने 10 गेंद रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया.
पाकिस्तान से मिली थी हार
भारत ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं जहां उसे दो में जीत और पाकिस्तान के हाथों एक में हार का सामना करना पड़ा है. भारत ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 237 रन बनाए थे, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 8 विकेट खोकर 240 रन बना लिए. भारत के ओपनिंग बल्लेबाज हरनूर सिंह बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. अब तक तीनों मैच में इस बल्लेबाज का बल्ला चला है और एक शतक भी जड़ा है. वहीं कप्तान यश ढुल भी अच्छे फॉर्म में हैं लेकिन शतक नहीं निकला है. गेंदबाजी में राज्यवर्धन हेंगगरगेकर और राज बावा बेहतरीन फॉर्म में हैं.
भारतीय बल्लेबाजों को मिल सकता है फायदा
शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ये मुकाबला खेला जाएगा जहां की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार बताई जा रही है. टीम इंडिया अगर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करती है तो टीम को फायदा मिला सकता है. बता दें कि, दोनों टीमों के बीच कल ये मुकाबला सुबह 11 बजे से खेला जाएगा.

