अंडर 19 एशिया कप: भारत पर भारी पड़ी शहजाद की 82 रनों की पारी, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 2 विकेट से हराया

अंडर 19 एशिया कप: भारत पर भारी पड़ी शहजाद की 82 रनों की पारी, रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान ने 2 विकेट से हराया

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे ग्रुप ए के रोमांचक मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. भारत की अंडर 19 टीम यहां सिर्फ 49 ओवर ही खेल पाई और टीम ने 10 विकेट खोकर 237 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान ने अंतिम गेंद पर इस लक्ष्य का पीछा कर लिया. पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 8 रनों की जरूरत थी. पहली गेंद पर रवी कुमार ने टीम को विकेट दिलाई तो वहीं दूसरी और तीसरी गेंद पर टीम ने 1-1 रन लिए. इसके बाद चौथी और पांचवी गेंद पर पाकिस्तान ने 2-2 रन लेकर जीत पर अपनी मुहर लगा दी थी. अंतिम गेंद पर अहमद ने चौका जड़कर मैच ही पलट दिया. पिछले मुकाबले में भारत ने यूएई और पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को करारी शिकस्त देकर टूर्नामेंट में धमाकेदार एंट्री की थी. पाकिस्तान ने यहां मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और रोमांचक मुकाबले में अंत में 2 विकेट से जीत हासिल कर ली.


आखिरी गेंद पर मिली जीत
पाकिस्तान ने यहां टीम इंडिया को आखिरी गेंद पर 2 विकेट से हरा दिया है. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन आराध्य यादव ने बनाए. उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा कर 50 रन बनाए. वहीं पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट जीशान जमीर ने लिए. भारत ने पाकिस्तान के सामने 50 ओवरों में 238 रनों का लक्ष्य रखा था. लेकिन मुहम्मद शहजाद की 81 रनों की पारी ने पूरा खेल ही बदल दिया. इसके अलावा अंत में 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए अहमद खान ने 19 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेलकर भारत को और दबाव में डाल दिया. 

पाकिस्तान की खराब शुरुआत, फिर भी चमके बल्लेबाज
लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम के ओपनिंग बल्लेबाज अब्दुल वाहिद को भारत के गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने 0 पर आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद माज सदाकत और मुहम्मद शहजाद ने दूसरे विकेट के लिए 80 गेंदों में 64 रनों की पारी खेली और पाकिस्तान की पारी को संभाला. लेकिन भारत के गेंदबाज राज बावा यहां अलग ही फॉर्म में थे. उन्होंने ने ही इस साझेदारी को तोड़ा. उन्होंने पहले सदाकत को आउट किया और फिर हसीबुल्लाह को 3 पर कैच आउट करवा दिया. लेकिन एक बार फिर चौथे विकेट लिए शहजाद और कप्तान कासिम अकरम के बीच 46 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन इसे निशांत सिंधु ने तोड़ा. इसके बाद रिजवान महमूद, इरफान खान और अहम खान ने 32, 29 और 29 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिला दी. दोनों टीमों के बीच ये रोमांचक मुकाबले आखिरी गेंद तक पहुंचा लेकिन पाकिस्तान के हर बल्लेबाज के जरिए छोटी-मोटी साझेदारी ने यहां टीम इंडिया से जीत छीन ली.


टीम इंडिया की बल्लेबाजी रही फेल
पाकिस्तान के खिलाफ ओपनिंग के लिए अंगक्रिश रघुवंशी और हरनूर सिंह आए. लेकिन अंगक्रिश यहां कमाल नहीं दिखा पाए और 0 पर ही पवेलियन लौट गए. ओपनर हरनूर सिंह ने मुश्किल परिस्थितियों में 59 गेंदों पर 46 रनों की पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए. इससे पहले पिछले मुकाबले में भी उनके बल्ले से UAE के खिलाफ जोरदार शतकीय पारी देखने को मिली थी. इसके बाद शेख रशीद, कप्तान यश धुल और निशांत सिंधु सस्ते में पवेलियन लौट गए जिससे टीम के खिलाड़ियों के बीच कोई साझेदारी देखने को नहीं मिला, लेकिन मिडल ऑर्डर में आराध्य यादव की अर्धशतक की बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंची. उन्होंने अपनी पारी में कुल चौके जड़े. अंत में कौशल तांबे और राजवर्धन हंगरगेकर ने तेजी से 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 20 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम को 237 रनों तक पहुंचा दिया.