भारत ने साउथ अफ्रीका में चल रही ट्राई सीरीज में लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है. उदय शरण की टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप की तैयारियों में जुटी हुई है. भारत का मुकाबला यहां अफगानिस्तान के खिलाफ था लेकिन टीम इंडिया के गेंदबाजों ने ऐसा बवाल प्रदर्शन किया कि अफगानिस्तान की पूरी टीम 88 रन पर ढेर हो गई. राजस्थान रॉयल्स के नेट गेंदबाज नमन तिवारी मैच के हीरो रहे. इस गेंदबाज ने कमाल की गेंदबाजी की और 7 ओवरों में सिर्फ 11 रन देकर 4 विकेट लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने धांसू बल्लेबाजी के दम 9 विकेट से जीत हासिल कर ली. भारत ने 37. 5 ओवर शेष रहते ही जीत हासिल कर ली.
शरण ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. तिवारी ने तीसरी गेंद पर ही भारत को पहली सफलता दिलाई जब हसन ईसाखिल बिना खाता खोले ही आउट हो गए. 5वें ओवर में फिर तिवारी ने कमाल किया और जमशीज जादरान को चलता किया. इसके अगले ओवर में ओपनर खान शिवारी और कपप्तान नुमान शाह को धानुष गौड़ा ने बोल्ड कर दिया. इस तरह भारतीय टीम 4 विकेट ले चुकी थी.
धानुष, शुक्ला और मोलिया ने भी किया कमाल
केवल आठ रन पर चार विकेट खोने के बाद, सोहिल खान जुरमाताई और रहीमुल्लाह जुरमाती ने पारी को संभालने की कोशिश की. लेकिन 15वें ओवर में आराध्या शुक्ला ने इस साझेदारी को तोड़ दिया. जुरमाताई ने 18 गेंदों में एक चौके सहित 11 रन बनाए. जुरमाताई और नासिर हसन ब्लॉक करने के चक्कर में आउट हो गए. दोनों ने 87 गेंदों पर 38 रन की साझेदारी की. 29वें ओवर में इसके बाद ऑफ स्पिनर प्रियांशु मोलिया को सफलता मिली. जुरमाताई 66 गेंदों में दो चौकों की मदद से 21 रन बनाकर आउट हुए. हसन भी मोलिया के हाथों आउट हुए. वह 68 गेंदों में दो चौकों सहित 31 रन बनाकर अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
फरीदून दाऊदजई तेजी से रन बनाना चाह रहे थे लेकिन आराध्या शुक्ला की गेंद पर वो lbw हो गए. इसके बाद तिवारी ने 33वें ओवर में पुछल्ले बल्लेबाजों अरब गुल मोमामद और अल्लाह गजनफर का विकेट लेकर अफगानिस्तान को 88 रन पर आउट कर दिया.
आसानी से जीता भारत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी रही. दूसरे ओवर में इनेश महाजन ने जाहिद अफगान को दो चौके लगाए. अगले ओवर में आदर्श ने दाऊदजई को निशाने पर लिया और उन्हें एक छक्का और दो चौके मारे. गजनफर ने महाजन का विकेट लेकर शुरुआती साझेदारी तोड़ी, जिन्होंने 15 गेंदों पर 16 रन बनाए. मुशीर ने शुरुआत से ही अफगान पर आक्रमण करना जारी रखा और सातवें ओवर में उन्हें तीन चौके मारे. आदर्श ने आक्रमण जारी रखा. 13वें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने चौका लगाकर सिर्फ 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और भारत को नौ विकेट से जीत दिलाई. आदर्श ने 52 और मुशीर ने 14 रन बनाए.
बता दें कि भारत पहले ही त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है जो 10 जनवरी को खेला जाएगा. फाइनल से पहले, भारत 6 जनवरी को मेजबान टीम से भिड़ेगा.
ये भी पढ़ें