Sports Tak | क्यों दुबई में कैद है एशिया कप 2025 की ट्रॉफी? मोहसिन नकवी की ज़िद पर सबसे बड़ी रिपोर्ट

28 सितंबर 2025 को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीतने के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। Sports Tak की इस खास रिपोर्ट में नितिन श्रीवास्तव ने दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के दफ्तर से इस विवाद की पड़ताल की है। रिपोर्ट के अनुसार, ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम के इनकार के बाद, नकवी गुस्से में ट्रॉफी अपने साथ ले गए। तीन महीने बाद भी ट्रॉफी बीसीसीआई को नहीं सौंपी गई है। नितिन श्रीवास्तव ने ACC दफ्तर में उस केबिन को ढूंढने की कोशिश की, जहाँ ट्रॉफी रखे जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन प्रेसिडेंट ऑफिस बंद मिला। यह रिपोर्ट सवाल उठाती है कि 'अड़ियल रवैये के कारण क्रिकेट पर जो दाग लगा है, वो कब धुलेगा?' और आखिर विजेता टीम को उसका हक़ कब मिलेगा।

28 सितंबर 2025 को पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीतने के बावजूद भारतीय टीम को ट्रॉफी नहीं मिली। Sports Tak की इस खास रिपोर्ट में नितिन श्रीवास्तव ने दुबई स्थित एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के दफ्तर से इस विवाद की पड़ताल की है। रिपोर्ट के अनुसार, ACC चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से भारतीय टीम के इनकार के बाद, नकवी गुस्से में ट्रॉफी अपने साथ ले गए। तीन महीने बाद भी ट्रॉफी बीसीसीआई को नहीं सौंपी गई है। नितिन श्रीवास्तव ने ACC दफ्तर में उस केबिन को ढूंढने की कोशिश की, जहाँ ट्रॉफी रखे जाने का दावा किया जा रहा है, लेकिन प्रेसिडेंट ऑफिस बंद मिला। यह रिपोर्ट सवाल उठाती है कि 'अड़ियल रवैये के कारण क्रिकेट पर जो दाग लगा है, वो कब धुलेगा?' और आखिर विजेता टीम को उसका हक़ कब मिलेगा।