T20 World Cup पर Nipah Virus का साया, England और Australia ने जताई चिंता

Sports Tak के इस बुलेटिन में Priyanshu Sharma ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले T20 World Cup पर मंडरा रहे Nipah Virus के खतरे पर चर्चा की है। West Bengal में वायरस के आउटब्रेक को देखते हुए England और Australia की टीमों ने अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है। Priyanshu Sharma के अनुसार, 'BCCI ने कहा है कि एवरीथिंग इज अंडर कंट्रोल और निपा वायरस के इस आउटब्रेक से टी-20 वर्ल्ड कप की शेड्यूलिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।' कोलकाता के Eden Gardens में सेमीफाइनल सहित कुल छह मैच होने हैं। हालांकि WHO और भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और फिलहाल किसी भी सार्वजनिक प्रतिबंध की आवश्यकता से इनकार किया है। BCCI और सरकार दोनों ही खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।

Sports Tak के इस बुलेटिन में Priyanshu Sharma ने 7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में शुरू होने वाले T20 World Cup पर मंडरा रहे Nipah Virus के खतरे पर चर्चा की है। West Bengal में वायरस के आउटब्रेक को देखते हुए England और Australia की टीमों ने अपने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंता व्यक्त की है। Priyanshu Sharma के अनुसार, 'BCCI ने कहा है कि एवरीथिंग इज अंडर कंट्रोल और निपा वायरस के इस आउटब्रेक से टी-20 वर्ल्ड कप की शेड्यूलिंग पर कोई असर नहीं पड़ेगा।' कोलकाता के Eden Gardens में सेमीफाइनल सहित कुल छह मैच होने हैं। हालांकि WHO और भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है और फिलहाल किसी भी सार्वजनिक प्रतिबंध की आवश्यकता से इनकार किया है। BCCI और सरकार दोनों ही खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर आश्वस्त नजर आ रहे हैं।