इस Sports Tak अपडेट में T20 World Cup 2026 की भारतीय स्क्वाड से Shubman Gill के बाहर होने की बड़ी खबर दी गई है. एंकर ने पुष्टि की कि 'Punjab ने जो स्क्वाड नेम की है उसमें Shubman Gill का नाम भी मौजूद है' और वो Vijay Hazare Trophy में खेलते नजर आएंगे. Gill की जगह Ishan Kishan को टीम में शामिल किया गया है. वीडियो में यह भी बताया गया कि आगामी New Zealand सीरीज से पहले खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. इसके चलते Virat Kohli लगभग 13 साल बाद Delhi की टीम से और Rohit Sharma Mumbai की टीम से Vijay Hazare Trophy में हिस्सा लेंगे. Delhi की कप्तानी Rishabh Pant करेंगे, जबकि Mumbai की कमान Shardul Thakur के हाथों में होगी.
T20 WC Squad से बाहर शुभमन गिल खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी, पंजाब की टीम में शामिल
इस Sports Tak अपडेट में T20 World Cup 2026 की भारतीय स्क्वाड से Shubman Gill के बाहर होने की बड़ी खबर दी गई है. एंकर ने पुष्टि की कि 'Punjab ने जो स्क्वाड नेम की है उसमें Shubman Gill का नाम भी मौजूद है' और वो Vijay Hazare Trophy में खेलते नजर आएंगे. Gill की जगह Ishan Kishan को टीम में शामिल किया गया है. वीडियो में यह भी बताया गया कि आगामी New Zealand सीरीज से पहले खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य है. इसके चलते Virat Kohli लगभग 13 साल बाद Delhi की टीम से और Rohit Sharma Mumbai की टीम से Vijay Hazare Trophy में हिस्सा लेंगे. Delhi की कप्तानी Rishabh Pant करेंगे, जबकि Mumbai की कमान Shardul Thakur के हाथों में होगी.
SportsTak
अपडेट:
