7 विकेट लेकर जडेजा ने बरपाया कहर, पुजारा की टीम को 282 रनों से मिली विशाल जीत

7 विकेट लेकर जडेजा ने बरपाया कहर, पुजारा की टीम को 282 रनों से मिली विशाल जीत

भारत में इन दिनों घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए यानि 50 ओवरों की विजय हजारे ट्रॉफी खेली जा रही है. जिसके एक मैच में सौराष्ट्र के लिए खेलने वाले वाले धर्मेंद्रसिंह जडेजा ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से चेतेश्वर पुजारा की टीम को विशाल जीत दिला डाली. पुजारा की टीम से पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्थ व्यास ने जहां मणिपुर के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा. वहीं गेंदबाजी में जडेजा ने अपनी फिरकी से कहर बरपाते हुए 10 ओवर के स्पेल में 10 रन देकर 7 विकेट चटकाए और सौराष्ट्र को 282 रनों की जीत मिली. वहीं मणिपुर की टीम सौराष्ट्र के सामने 115 रनों पर सिमट गई.

समर्थ व्यास ने जड़ा दोहरा शतक 
गौरतलब है कि ग्रुप ए में सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया ग्राउंड पर मैच खेला गया. जिसमें सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज हर्विक देसाई और समर्थ व्यास ने पहले विकेट के लिए 36.3 ओवरों में 282 रनों की विशाल साझेदारी निभाई. हालांकि तभी देसाई 107 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के लगाकर 100 रन पर चलते बने. सौराष्ट्र के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा आए. मगर समर्थ ने एक छोर संभालकर रखा और 131 गेंदों पर अपना लिस्ट ए क्रिकेट का पहला दोहरा शतक पूरा कर डाला. समर्थ ने इस दौरान 20 चौके तो 9 छक्के जड़े. हालांकि 200 रन बनाने के बाद ही वह आउट होकर चलते बने. इस तरह समर्थ के दोहरे, देसाई के शतक और पुजारा के 48 रनों की बदौतल सौराष्ट्र ने 4 विकेट पर 397 रन बनाए थे.

जडेजा ने चटकाए सात विकेट 
ऐसे में सौराष्ट्र के विशाल 398 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मणिपुर की टीम का पहला विकेट 35 रन के स्कोर पर गिरा. जबकि इसके बाद देखते ही देखते 57 रन के स्कोर तक उसके सात विकेट गिर गए थे. इस तरह 22 रन के भीतर 7 विकेट मणिपुर के गुच्छे की तरह गिरे. इसमें सौराष्ट्र के धर्मेंद्रसिंह जडेजा का अहम योगदान रहा. उन्होंने मणिपुर के सभी शुरुआती सात विकेट अपने नाम किए. जडेजा की स्पिन गेंदबाजी का जवाब मणिपुर का कोई भी बल्लेबाज नहीं दे सका. उनकी टीम से सबसे अधिक 55 रनों की पारी कप्तान लैंगलोनीम्बा कीशंगबाम ही खेल सके, जिससे मणिपुर 100 रनों के पार जाकर 115 रन पर ऑलआउट हो गई. जडेजा के अलावा दो विकेट अर्पित वसावड़ा और एक विकेट चेतन सकारिया ने लिया.