धोनी की CSK ने किया बाहर तो दिया करारा जवाब, 5 मैचों में चौथे शतक से कोहली के रिकॉर्ड पर किया कब्ज़ा

धोनी की CSK ने किया बाहर तो दिया करारा जवाब, 5 मैचों में चौथे शतक से कोहली के रिकॉर्ड पर किया कब्ज़ा

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2022) से भारतीय टीम के लिए एक और शानदार खिलाड़ी ने अपनी मज़बूत दावेदारी पेश की है. इस खिलाड़ी ने कुछ उसी तरह से घरेलू क्रिकेट में धमाल मचा रहा है. जैसे अपने दिनों में विराट कोहली ने घरेलू क्रिकेट में बल्ले से हल्ला मचा रखा था. कोहली की तरह ही विजय हजारे यानि लिस्ट ए (50 ओवर) में इस बल्लेबाज़ ने एक सीजन के दौरान 4 शतक भी लगा दिए हैं. जी हां, बात कर रहे हैं तमिलनाडु के लिए खेलने वाले नारायण जगदीशन (Narayan Jagadeesan) की. इस वक्त उनकी शानदार फॉर्म का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि सिर्फ 5 पारियों में 4 शतक लगाकर वह इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं. साथ ही साथ वह कोहली और संगाकारा (Kumar Sangakkara) के रिकॉर्ड को भी चुनौती दे रहे हैं. इतना ही नहीं जगदीशन आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे और हाल ही में उन्हें रिलीज कर दिया गया है.

कोहली-संगाकारा के रिकॉर्ड की बराबरी
विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में 130.50 के औसत और 105.66 के स्ट्राइक-रेट से नारायण जगदीशन ने कुल 522 रन बनाए हैं, जो कि विराट कोहली के 534 रनों से महज़ 12 रन कम हैं. इतना ही नहीं जगदीशन लिस्ट ए क्रिकेट में लगातार चार शतक बनाने के मामले में दिग्गज कुमार संगाकारा, दक्षिण अफ्रीका के अल्विरो पीटरसन और देवदत्त पडिक्कल के साथ में शामिल हो गए हैं.

बता दें कि जगदीशन ने शनिवार को भी केएससीए क्रिकेट ग्राउंड में हरियाणा के खिलाफ छह चौकों और छह ही छक्कों की मदद से 123 गेंदों पर 128 रन बनाए. उनके ही दम पर तमिलनाडु ने हरियाणा (133 ऑल आउट) को 151 रनों से हरा दिया. जगदीशन ने 99 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और पहले बल्लेबाजी करने आई तमिलनाडु की टीम को सात विकेट के नुकसान पर 284 रन तक पहुंचाया.