टीम इंडिया इस समय बांग्लादेश का दौरा कर रही है, जहां उन्हें तीन वनडे और दो टेस्ट की सीरीज खेलनी है. इस बीच भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक अनोखा बयान दिया है. उनका कहना है कि भारत में अब क्रिकेट खेलना मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने महाराष्ट्र के बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ का उदाहरण देते हुए यह बयान दिया है. महाराष्ट्र के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने विजय हजारे ट्रॉफी में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट के पांच मैचों में चार शतक जड़ दिए थे. इसमें से तीन शतक उन्होंने टूर्नामेंट के आखिरी मुकाबलों में बनाए थे.
घरेलू क्रिकेट में बेहतर प्रदर्शन करने पर भी गायकवाड़ को भारतीय टीम में जगह बनाने में मुश्किल हो रही है. भारत की वनडे टीम में पहले से ही टॉप ऑर्डर में रोहित शर्मा, शिखर धवन, शुभमन गिल मौजूद हैं. इस कारण गायकवाड़ टीम इंडिया में अपनी जगह पक्का नहीं कर पा रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टीम इंडिया में गायकवाड़ को किसके बदले टीम में लिया जा सकता है. भारत में अब क्रिकेट खेलना मुश्किल होता जा रहा है. उन्होंने गायकवाड़ के विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने पर भी बात की.
अश्विन ने क्या कहा