राहुल त्रिपाठी की कातिलाना बैटिंग, उड़ाए 156 रन, यशस्वी जायसवाल शतक ठोककर भी नहीं दिला पाए मुंबई को जीत

राहुल त्रिपाठी की कातिलाना बैटिंग, उड़ाए 156 रन, यशस्वी जायसवाल शतक ठोककर भी नहीं दिला पाए मुंबई को जीत

विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र ने मुंबई को 21 रन से मात दी. ग्रुप ई के मुकाबले में महाराष्ट्र ने ओपनर राहुल त्रिपाठी के 137 गेंदों में 156 और पवन शाह की 84 रन की पारी की मदद से दो विकेट पर 342 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में मुंबई 49 ओवर में 321 रन पर आउट हो गया. मुंबई की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल ने 142 रन की पारी खेली लेकिन दूसरी तरफ से पर्याप्त मदद नहीं मिलने से टीम लक्ष्य से दूर रह गई. बल्लेबाजों की मददगार पिच पर इस मुकाबले में कुल 663 रन बने और 12 विकेट ही गिरे. महाराष्ट्र ने लगातार तीसरी जीत दर्ज की है. वहीं मुंबई को तीन मैचों में लगातार दूसरी हार मिली.

महाराष्ट्र ने ऋतुराज गायकवाड़ की कमी के बावजूद टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों के दम पर विशाल स्कोर बनाया. लिस्ट ए डेब्यू कर रहे पवन शाह ने त्रिपाठी के साथ मिलकर टीम को जोरदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 180 रन जोड़े. शाह 104 गेंद में सात चौकों और दो छक्कों से सजी पारी खेलने के बाद मोहित अवस्थी की गेंद पर बोल्ड हुए. दूसरी तरफ राहुल त्रिपाठी डटे रहे. उन्होंने लिस्ट ए करियर का दूसरा शतक लगाया. वे 137 गेंद में 18 चौकों और दो छक्कों से 156 रन की नाबाद पारी खेलकर लौटे. उनके अलावा कप्तान अंकित बावने (34) और अजीम काजी (50) ने भी अहम योगदान दिया. काजी ने आखिरी ओवर्स में चार चौकों और दो छक्कों से तूफानी खेल दिखाया और अहम रन जुटाए.

मुंबई की पारी की बात की जाए तो एक छोर यशस्वी जायसवाल ने थामे रखा. उन्होंने 135 गेंद का सामना किया और 14 चौके व चार छक्के लगाए. दूसरी तरफ से पृथ्वी शॉ (32), अरमान जाफर (36), अजिंक्य रहाणे (31), सरफराज खान (23) को अच्छी शुरुआत मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया. 46वें ओवर में जायसवाल आउट हो गए. आखिरी ओवर्स में तुषार देशपांडे ने 11 गेंदमें एक चौके और दो छक्कों से 24 रन बनाए लेकिन मुंबई हार गई. महाराष्ट्र की तरफ से सत्यजीत बछाव ने 46 रन देकर छह विकेट लिए.

अन्य मुकाबलों में हरियाणा ने बेहद एकतरफा मुकाबले में चैतन्य बिश्नोई (134) और युवराज सिंह (131) के शतक से अरुणाचल प्रदेश को 306 रन से रौंद दिया. हरियाणा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बिश्नोई और युवराज के शतक से आठ विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. बिश्नोई ने 124 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का मारा जबकि युवराज ने 116 गेंद की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के जड़े. इसके जवाब में अरुणाचल की टीम राहुल तेवतिया (24 रन पर चार विकेट) और मोहित शर्मा (सात रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने सिर्फ 91 रन पर ढेर हो गई.

 

बंगाल ने पुडुचेरी को रौंदा

वहीं अनुस्टुप मजूमदार के नाबाद शतक की मदद से बंगाल ने ग्रुप ई मैच में पुडुचेरी के खिलाफ आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की. बंगाल ने पुडुचेरी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया. उसने गीत पुरी और शाहबाज अहमद के तीन-तीन विकेटों की मदद से पुडुचेरी को 43.2 ओवर में 197 रन पर आउट कर दिया. पुडुचेरी की तरफ से पारस डोगरा ने सर्वाधिक 63 रन बनाए. इसके जवाब में मजूमदार ने 106 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (56) के साथ दूसरे विकेट के लिए 117 रन की साझेदारी करके मजबूत नींव रखी. अनुभवी मनोज तिवारी ने नाबाद 32 रन बनाए जिससे बंगाल ने 40 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर दिया.