विजय हजारे ट्रॉफी: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज का बवाल, 4 दिन के भीतर ठोका दूसरा शतक, तूफान में उड़ा सिक्किम

विजय हजारे ट्रॉफी: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज का बवाल, 4 दिन के भीतर ठोका दूसरा शतक, तूफान में उड़ा सिक्किम

असम के बल्लेबाज रियान पराग (Riyan Parag) ने विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बल्लेबाजी से बवाल मचा दिया है. सिक्किम के खिलाफ इस बल्लेबाज ने धांसू पारी खेली और टूर्नामेंट में दूसरा शतक जड़ दिया. दाहिने हाथ के इस बल्लेबाज ने 93 गेंद पर 128 रन बनाए जहां बाद में उन्हें सुमित सिंह ने आउट कर दिया. पराग के नाम अब डोमेस्टिक सीजन में दो शतक हो गए हैं. इस युवा धाकड़ बल्लेबाज ने टूर्नामेंट की शुरुआत तूफानी अंदाज में की थी. पराग ने राजस्थान के खिलाफ ओपनिंग मुकाबले में 117 रन की पारी खेली थी. ऐसे में पराग की इस पारी के बाद लोग जमकर इस खिलाड़ी की तारीफ कर रहे हैं.

लगातार बना रहे हैं रन
पराग के नाम अब टूर्नामेंट के कुल 4 मैचों में 291 रन हो चुके हैं. इस दौरान उनका एवरेज 75.75 का है. 21 साल का ये बल्लेबाज साल 2022 में असम की तरफ से सईद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था. उस दौरान 7 मैचों में पराग ने कुल 253 रन बनाए थे. रियान पराग राजस्थान रॉयल्स का भी हिस्सा हैं. साल 2019 में उन्हें इस टीम ने अपने स्क्वॉड में शामिल किया था. बैटिंग ऑलराउंडर की ये पारी मिनी नीलामी से फायदा पहुंचा सकती है.

पिछले मैच में भी ठोका था शतक
पराग जब आउट हुए तब तक वो अपनी टीम को 300 के पार पहुंचा चुके थे.असम ने पराग की पारी की बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 307 रन बनाए. बता दें कि इससे पहले रियान ने राजस्थान के खिलाफ भी शतक ठोका था. इस बल्लेबाज ने 10 चौके और 6 छक्के लगाए थे और 117 रन की पारी खेली थी. इस मैच में असम की जीत हुई थी.