चेतेश्‍वर पुजारा के साथी ने वनडे में जड़ा विस्‍फोटक दोहरा शतक, छक्‍कों की बारिश में नहाया स्‍टेडियम, टीम ने बनाए 397 रन

चेतेश्‍वर पुजारा के साथी ने वनडे में जड़ा विस्‍फोटक दोहरा शतक, छक्‍कों की बारिश में नहाया स्‍टेडियम, टीम ने बनाए 397 रन

भारतीय सरजमीं पर इन दिनों घरेलू क्रिकेट में लिस्ट ए यानि 50 ओवरों की सबसे बड़ी विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) जारी है. जिसमें सौराष्ट के बल्लेबाज समर्थ व्यास (Samarth Vyas) ने दोहरा शतक जड़कर धमाल मचा डाला है. चेतेश्वर पुजारा की टीम के साथी समर्थ ने दोहरे शतक के दौरान मणिपुर के गेंदबाजों की बखिया उधेड़ डाली और 9 छक्के तथा 20 चौके जड़ डाले. जिसके चलते सौराष्ट्र ने मणिपुर को 398 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. जबकि समर्थ ने एक ख़ास मामले में अब चेतेश्वर पुजारा को भी पछाड़ डाला है.

देसाई ने भी ठोका शतक 
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 सीजन के ग्रुप ए में सौराष्ट्र और मणिपुर के बीच दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया ग्राउंड पर मैच खेला गया. जिसमें मणिपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और सौराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज हर्विक देसाई और समर्थ व्यास ने मेला लूट लिया. समर्थ और देसाई ने शुरू में विकेट बचाकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी. जिसका आलम यह रहा कि दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 36.3 ओवरों में 282 रनों की विशाल साझेदारी हुई. हालांकि तभी देसाई 107 गेंदों में 9 चौके और दो छक्के लगाकर 100 रन पर चलते बने.

समर्थ ने जड़ा दोहरा शतक 
ऐसे में देसाई के आउट होने के बाद सौराष्ट्र के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने चेतेश्वर पुजारा आए. मगर समर्थ ने एक छोर संभालकर रखा और 131 गेंदों पर अपना लिस्ट ए क्रिकेट का पहला दोहरा शतक पूरा कर डाला. समर्थ ने इस दौरान 20 चौके तो 9 छक्के जड़े. हालांकि 200 रन बनाने के बाद ही वह आउट होकर चलते बने. इस तरह अपने दोहरे शतक के साथ समर्थ ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और सौराष्ट्र के लिए लिस्ट ए में सबसे अधिक रनों की पारी खेलने के मामले में उन्होंने टीम इंडिया के चेतेश्वर पुजारा को भी पछाड़ डाला.

 

फिफ्टी से चूके पुजारा 
वहीं समर्थ की बल्लेबाजी के बाद पुजारा ने भी 40 गेंदों में 6 चौके से 48 रनों की पारी खेली. जबकि 17 गेंदों में एक चौके और एक छक्के से शेल्डन जैक्सन 21 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि प्रेरक मांकड़ 5 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के से 16 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह सौराष्ट्र ने विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक का सबसे सर्वोच्च स्कोर 4 विकेट खोकर 397 रन बनाया है.

 

सौराष्ट्र द्वारा विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वोच्च स्कोर:-
397/4 - बनाम मणिपुर, 2022
388/7 - बनाम चंडीगढ़, 2021
340/5 - बनाम मध्य प्रदेश, 2015
333/6 - बनाम झारखंड, 2018
328/6 - बनाम महाराष्ट्र, 2010