विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में लगातार मैच खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट के ग्रुप ई मैच में मिजोरम और बंगाल की टीमें आमने- सामने थी. बंगाल की टीम को पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन मिजोरम के खिलाफ इस टीम ने शानदार वापसी की और 9 विकेट से एकतरफा जीत हासिल कर ली. लेकिन बंगाल की तरफ से जो एक गेंदबाज मिजोरम के बल्लेबाजों के गले का फांस बना वो प्रदिप्ता प्रमानिक थे. इस गेंदबाज ने अपनी धारदार गेंदबाजी से पूरा मैच ही पलट दिया. इसका नतीजा ये रहा कि, मिजोरम की पूरी टीम यहां 57 के कुल स्कोर पर ही ऑलआउट हो गई.
प्रदिप्ता ने किया तबाह
मिजोरम के बल्लेबाजों का ये हाल रहा कि, 9 बल्लेबाजों ने मिलकर सिर्फ 18 रन ही बनाए. टीम ने 5 विकेट 17 के कुल स्कोर पर ही गंवा दिए थे. शुरुआती चार बल्लेबाज यानी की जोथनजुआला, लालहरुइज़ेला, तरुवर कोहली, श्रीवत्स गोस्वामी सिर्फ 0,1,4,4 रन बनाकर आउट हो गए. टीम की तरफ से सिर्फ जोसेफ लालथनकुमा और अविनाश यादव ने ही 21 और 14 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 4 से ज्यादा रन नहीं बना पाया.
बंगाल की तरफ से प्रदिप्ता प्रमानिक ने कमाल की गेंदबाजी की और लिस्ट ए क्रिकेट करियर में अपना बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा दर्ज किया. इस गेंदबाज ने 2.2 ओवर फेंके जिसमें उन्होंने 1 मेडन और 4 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 रन दिए और 0.85 की औसत से रन लुटाए जो पूरे मैच में सबसे बेस्ट था. इसके अलावा गीत पूरी ने भी 5 ओवरों में 15 रन देकर 3 विकेट और मुकेश कुमार ने भी 6 ओवरों में 11 रन देकर 2 विकेट लिए. लिस्ट ए में इस गेंदबाज का बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा साल 2018 में 27 रन देकर 4 विकेट था. वहीं उसके बाद उन्होंने साल 2021 में भी 48 रन देकर 4 विकेट लिए थे. लेकिन अब उन्होंने बंगाल क्रिकेट के लिस्ट ए इतिहास में सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा हासिल कर लिया है.

