टीम इंडिया जब टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया खेलने गई थी तब कई ऐसे खिलाड़ी थे जिनका टीम में चयन नहीं हुआ था. ऐसे में ये सभी खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में गरदा उड़ा रहे हैं. कुछ ऐसा ही ग्रुप डी के मुकाबले में भी देखने को मिला. इसमें मध्य प्रदेश और बड़ौदा की टीमें आमने सामने थी. इस बीच जहां मध्य प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी कर बड़ौदा के सामने 7 विकेट के नुकसान पर 50 ओवरों में 350 का विशाल लक्ष्य रखा. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी बड़ौदा की पूरी टीम 59 रन पर ही ऑलआउट हो गई. यहां मध्यप्रदेश की तरफ से आवेश खान ने सबसे धमाकेदार प्रदर्शन किया.
आवेश ने ले डाले 6 विकेट
आवेश खान ने शानदार गेंदबाजी की और कुल 6 विकेट अपने पाले में डाले. आवेश ने अपनी गेंदबाजी में बड़ौदा के किसी भी बल्लेबाज को क्रीज पर जमने नहीं दिया. इस गेंदबाज ने क्रुणाल पंड्या, विष्णु सोलंकी जैसे बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. बड़ौदा की टीम का स्कोर एक समय 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन था. लेकिन इसके बाद पूरी टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. आधी टीम यहां 34 रन पर ही पवेलियन लौट चुकी थी.
टीम इंडिया से हैं बाहर
आवेश खान फिलहाल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप टीम और न्यूजीलैंड दौरे के लिए उन्हें टीम में नहीं चुना गया था. ऐसे में लिस्ट ए में ये गेंदबाज धमाल मचा रहा है. आवेश खान ने मैच में कुल 8 ओवर फेंके और 37 रन देकर 6 विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने 4.62 की इकॉनमी से रन लुटाए.