विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (vijay hazare trophy 2022) के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में असम का सामना पहली बार अपना नॉक-आउट खेल रही जम्मू कश्मीर के साथ हुआ. इस करो या मरो के मुकाबले में शुभम खजुरिया और हेनन नजीर की शतकीय पारी के दम पर जम्मू कश्मीर ने पहली पारी में 7 विकेट पर 350 रन बनाए थे. अब बड़े मुकाबले में जितना बड़ा स्कोर था रियान पराग (Riyan Parag) ने उतनी ही बड़ी पारी भी खेली. कुछ दिन पहले ही खुद को धोनी की तरह बताने वाले रियान पराग ने असम के लिए 174 रन बनाकर सेमीफाइनल के दरवाजे खोले. इस मैच में दोनों टीमों की ओर से 2-2 शतक निकले.
रियान पराग की आतिशी पारी
तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में 350 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम की शुरुआत कुछ खास अच्छी नहीं रही. 45 रन के स्कोर पर ही असम के दोनों ओपनर वापस जा चुके थे. लेकिन उसके बाद रियान पराग और रिषव दास ने मिलकर 277 रनों की साझेदारी की और टीम को जीत के पास लेकर गए. रियान के बल्ले से इस पारी के दौरान सिर्फ 116 गेंदो में 150 की स्ट्राइक रेट से 174 रन निकले. 12 चौके और 12 छक्कों के साथ पराग ने मैदान के हर कोने में गेंद को पहुंचाया. बता दें कि रियान ने महज़ 77 गेंदों का सामना कर अपना शतक पूरा किया है.
इससे पहले विजय हजारे ट्रॉफी में अपना पहला नॉक-आउट खेल रही जम्मू-कश्मीर के उपरी बल्लेबाजों ने शतकीय पारी खेली और टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में बड़ा रोल अदा किया.ओपनर शुभम खजुरिया ने 84 गेंदों पर 8 छक्के 8 चौकों की मदद से 120 रन की शानदार पारी खेली. उनके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए हेनन नजीर ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम के खाते में 124 जोड़े. इस जीत के साथ असम की टीम अब सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और वहां पर उनका सामना महाराष्ट्र से होने वाला है, देखना यही है कि क्या कुणाल नरेन सैकिया की कप्तानी में असम अपना पहला खिताब जीत पाती है या नहीं.
VHT : 174 रनों की पारी से रियान पराग ने काटा बवाल, असम को मिला सेमीफाइनल का टिकट
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 (vijay hazare trophy 2022) के तीसरे क्वार्टर फाइनल मैच में असम का सामना पहली बार अपना नॉक-आउट खेल रही जम्मू कश्मीर के साथ हुआ.

SportsTak
अपडेट:
