IPL Retention वाले दिन एमएस धोनी के चेले ने मेला लूटा, आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाकर टीम को जिताया

IPL Retention वाले दिन एमएस धोनी के चेले ने मेला लूटा, आखिरी गेंद पर छक्का उड़ाकर टीम को जिताया

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में ग्रुप E के मुक़ाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसने एक बार फिर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की याद दिला दी. ख़ास बात तो यह है कि इस कारनामे को करने वाला खिलाड़ी भी धोनी के ही टीम में उनके साथ खेलता है.  विजय हजारे ट्रॉफी में बंगाल और महाराष्ट्र के मुक़ाबले में अंतिम गेंद और 4 रन चाहिए थे और स्ट्राइक पर मौजूद राजवर्धन हंगरगेकर (Rajvardhan Hangargekar) ने धोनी की तरह ही छक्का लगाकर महाराष्ट्र की टीम को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बंगाल ने 50 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर कुल 279 रन बनाए. जिसके जवाब में महाराष्ट्र की टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच में बंगाल के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. बंगाल के लिए सबसे ज्यादा रन उनके सलामी बल्लेबाज सुदीप कुमार ने बनाए. सुदीप ने 132 गेंदों में 127 रन बनाए. अंत में शाहबाज अहमद की 62 रनों की पारी के बदौलत कुल 279 रन स्कोरबोर्ड पर लगाए. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी महाराष्ट्र की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. सलामी बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी महज दो रन बनाकर चलते बने. इसके बाद टीम की पारी को गायकवाड़ की 40 और अजीम काजी की 106 रनों की शतकीय पारी ने सम्भाला. महाराष्ट्र को अंतिम ओवर में 15 रन और फिर अंतिम गेंद पर 4 रनों की दरकार थी. पारी की आखिरी गेंद पर राजवर्धन हंगरगेकर ने अपने आईपीएल कप्तान धोनी की तरह छक्का मार कर टीम को जीत दिला दी.

आईपीएल रिटेंशन वाले दिन हंगरगेकर का तूफान