विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 सीजन के फाइनल मैच में सौराष्ट्र के खिलाफ जहां शतक जड़कर महाराष्ट्र के सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रचा. लेकिन इसके बाद सौराष्ट्र ने पहले चिराग जानी की लिस्ट ए में दमदार हैट्रिक और उसके बाद ओपनर शेल्डन जैक्सन के नाबाद 133 रनों की पारी से खिताब पर कब्जा जमाया. इस तरह लिस्ट ए यानि 50 ओवरों के टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट्र ने जैक्सन की शतकीय पारी से आसानी से 249 रनों के लक्ष्य में 5 विकेट खोकर 5 विकेट से जीत हासिल की. जिसके चलते साल 2007-08 सीजन में विजय हजारे ट्रॉफी जीतने के 14 साल बाद जयदेव उनाद्कट ने सौराष्ट्र का सुखा समाप्त किया और दूसरी बार खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं महाराष्ट्र के गायकवाड़ विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल, सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल तीनों नॉकआउट में शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी भी बने.
गायकवाड़ का दमदार शतक
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी 2022-23 सीजन का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनाद्कट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि इसका फायदा महारष्ट्र के कप्तान और सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने उठाया और उन्हने एक छोर संभालकर बल्लेबाजी करते हुए दमदार शतक जड़ डाला. गायकवाड़ ने 131 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों से 108 रनों की शतकीय पारी खेली. जिसके चलते वह विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220, सेमीफाइनल में असम के खिलफ 168 रन और फाइनल में भी शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए.
जानी ने ली हैट्रिक
हालांकि गायकवाड़ के शतक के बाद सौराष्ट्र के तेज गेंदबाज चिराग जानी ने अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी से महाराष्ट्र को बड़े स्कोर की तरफ बढ़ने से रोक दिया. महाराष्ट्र के एक समय 48 ओवर में 5 विकेट पर 234 रन थे. मगर 49वें ओवर में गेंदबाजी करने आए जानी ने पहली गेंद पर सौरभ नवाले (13) तो राजवर्धन हैंगरगेकर(0) दोनों को क्लीन बोल्ड किया. इसके बाद तीसरी गेंद पर विक्की ओस्तवाल (0) को एलबीडबल्यू करके अपने करियर की लिस्ट ए में हैट्रिक पूरी कर डाली. इस तरह चिराग की हैट्रिक के चलते महाराष्ट्र की टीम 9 विकेट पर 248 रन ही बना सकी. सौराष्ट्र के लिए सबसे अधिक 3 विकेट चिराग जानी ने ही लिए.
जैक्सन का धमाका
ऐसे में 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने सौराष्ट्र की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन और हार्विक देसाई उतरे. इन दोनों ने पारी के 26.4 ओवर तक बिना विकेट गंवाए महाराष्ट्र के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी निभाई. यहीं से मैच में सौराष्ट्र की जीत नजर आने लगी जबकि महाराष्ट्र की टीम बैकफूट पर चली गई. हालांकि 125 रनों की ओपनिंग साझेदारी के बाद हार्विक 67 गेंदों में 7 चौके से 50 रन बनाकर चलते बने. जबकि एक छोर पर जैक्सन ने अपनी दमदार बल्लेबाजी जारी रखी और सौराष्ट्र को चैंपियन बनाकर ही दम लिया. जैक्सन ने 136 गेंदों में 12 चौके और 5 छक्कों से 133 रनों की नाबाद पारी खेली और उनका साथ गेंदबाजी में हैट्रिक लेने वाले चिराग जैनी ने बल्लेबाजी में भी बखूबी निभाया. चिराग 25 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तरह सौराष्ट्र ने 5 विकेट खोकर 249 रनों के लक्ष्य को मैच के 46.3 ओवर में ही हासिल कर लिया और आसानी से 5 विकेट से जीत दर्ज कर डाली.