तमिलनाडु के ओपनर एन जगदीशन (N Jagdeeshan) ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से ऐसा धमाका किया देखने वाले देखते रह गए. पहले शतक और फिर दोहरा शतक पूरा कर एन जगदीशन लिस्ट ए में लगातार पांच शतक ठोकने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. जगदीशन के इस बल्लेबाज ने राउंड 6 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ ये कमाल किया. उन्होंने 77 गेंदों पर पहले 100 रन पूरे किए और फिर 114 गेंदों में उन्होंने दोहरा शतक ठोक दिया.
जगदीशन जैसा कोई नहीं
इसी के साथ उन्होंने श्रीलंका के पूर्व कप्तान कुमार संगकारा के साल 2014-15 में बनाए गए लगातार 4 शतक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. भारतीयों में देवदत्त पड्डिकल के नाम अब तक लगातार 4 शतक जड़ने का रिकॉर्ड था लेकिन जगदीशन ने अपनी धांसू फॉर्म की बदौलत इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया. फिलहाल जगदीशन दोहरा शतक बनाकर क्रीज पर जमे हुए हैं. जगदीशन ने इसी के साथ विराट कोहली, पृथ्वी शॉ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने साल 2008-09 में कुल 4 शतक जड़े थे. उस दौरान उन्होंने 7 मैचों में 89 की औसत से कुल 534 रन बनाए थे. जगदीशन अपने छठे मैच में ही 600 रन का आंकड़ा पार कर चुके हैं.
जगदीशन ने 128, आंध्र प्रदेश के खिलाफ 114, छत्तीसगढ़ के खिलाफ 107 और तमिलनाडु के खिलाफ 168 रन ठोके थे. जगदीशन ने इसके साथ संगकारा, एलवीरो पीटरसन और पड्डिकल को पीछे छोड़ दिया है जो अब तक लिस्ट ए में 4 शतक ठोक चुके हैं.
बता दें कि जगदीशन को साल 2023 आईपीएल नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज कर दिया है. उन्होंने इसी साल 20 लाख रुपए में खरीदा गया था.