इंडियन प्रीमियर लीग में राजस्थान रॉयल्स और घरेलू क्रिकेट में मुंबई की टीम से खेलने वाले यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal, Century) ने एक बार फिर बल्ले से तहलका मचा डाला है. यशस्वी ने महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में सर्विसेस के खिलाफ 104 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने सर्विसेस को 265 रनों का लक्ष्य दिया.
5 रन ही बना सके पृथ्वी शॉ
गौरतलब है कि विजय हजारे ट्रॉफी के एलीट ग्रुप ई में मुंबई और सर्विसेस के बीच मैच रांची के मैटलर्जिकल एंड इंजीनियरिंग कंसल्टेंट लिमिटेड सेल स्टेडियम में खेला गया. ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची में यशस्वी ने नाम कमाया. सर्विसेस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इन दिनों टीम इंडिया में जगह बनाने को प्रयासरत मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ हालांकि 5 रन बनाकर ही चलते बने. मगर पृथ्वी के साथ खेलने उतरे यशस्वी ने अपना विकेट बचाकर रखा और दमदार पारी खेली.
यशस्वी ने जड़ा चौथा शतक
मुंबई के 35 रन दो विकेट गिर चुके थे. इसके बाद नंबर चार पर बल्लेबाजी करने आए अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी का साथ निभाया और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 105 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई. जिससे मुंबई की टीम शुरुआती झटकों से उबर सकी. हालांकि रहाणे फिफ्टी जड़ते इससे पहले ही 67 गेंदों में तीन चौके से 43 रन बनाकर वह चलते बने. जबकि यशस्वी ने दूसरे छोर पट टिक कर खेलते हुए 122 गेंदों पर 104 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 13 चौके निकले जबकि एक भी छक्का नहीं आया और लिस्ट ए करियर का अपना चौथा शतक जड़ा.

