कोई 14 साल का तो किसी ने 16 साल की उम्र में लूटी महफिल, विजय हजारे में चर्चा में रहे ये युवा बैटर्स

कोई 14 साल का तो किसी ने 16 साल की उम्र में लूटी महफिल, विजय हजारे में चर्चा में रहे ये युवा बैटर्स
विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी (Photo: bcci)

Story Highlights:

विजय हजारे ट्रॉफी में युवा बैटर्स छा गए

सूर्यवंशी से लेकर विकल्प तिवारी तक सभी ने सुर्खियां बटोरी

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में बल्लेबाजों का धमाल जारी है. खासकर युवा खिलाड़ियों ने उम्र और स्पीड के मामले में कई पुराने रिकॉर्ड तोड़ डाले. टूर्नामेंट के पहले दिन से लेकर अब तक तेज-तेज सेंचुरी की बारिश हो रही है.

एक हफ्ते बाद छत्तीसगढ़ के विकल्प तिवारी ने सिक्किम के खिलाफ अपनी पहली लिस्ट ए सेंचुरी लगाई. उम्र 16 साल और 98 दिन. इससे वे भारत के दूसरे सबसे युवा और ओवरऑल छठे सबसे युवा सेंचुरी बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.

भारतीय रिकॉर्ड पहले अंबाती रायडू के नाम था. उन्होंने 16 साल और 107 दिन में 2002 में डेब्यू पर सेंचुरी ठोकी ती. अब रायडू ओवरऑल लिस्ट में सातवें नंबर पर खिसक गए, लेकिन डेब्यू पर सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अभी भी उनके पास है.

सबसे तेज सेंचुरी की बौछार

पिछले सीजन में अनमोलप्रीत सिंह ने 35 गेंदों में सेंचुरी ठोककर यूसुफ पठान का पुराना भारतीय रिकॉर्ड (40 गेंद) तोड़ा था. लेकिन इस सीजन में तो रिकॉर्ड टूटने की जैसे होड़ लग गई. ओपनिंग डे पर ही वैभव सूर्यवंशी ने 36 गेंदों में सेंचुरी पूरी की. फिर उनके साथी सकीबुल गनी ने 32 गेंदों में सेंचुरी मारकर भारतीय रिकॉर्ड कायम कर दिया. गनी का ये शतक लिस्ट ए इतिहास की तीसरी सबसे तेज सेंचुरी थी. थोड़ी देर बाद इशान किशन ने कर्नाटक के खिलाफ 33 गेंदों में शतक जड़ दिया और ये बन गया चौथा सबसे तेज शतक.