भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने टीम इंडिया में शामिल सभी खिलाड़ियों से आगामी विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने का आदेश दिया है. क्रिकेटर्स से कहा गया है कि उन्हें कम से कम दो मैच खेलने होंगे. इसका मतलब है कि अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ ही जसप्रीत बुमराह, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, केएल राहुल जैसे सितारों को भी विजय हजारे ट्रॉफी खेलना होगा. भारतीय क्रिकेट का घरेलू वनडे टूर्नामेंट 24 जनवरी से शुरू होना है.
बीसीसीआई ने साउथ अफ्रीका के साथ टी20 सीरीज और न्यूजीलैंड के साथ जनवरी 2026 में होने वाली सीरीज के बीच में तीन सप्ताह के समय को देखते हुए यह फैसला किया. 19 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में आखिरी टी20 होना है. इसके बाद 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे होना है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली सेलेक्शन कमिटी ने सभी खिलाड़ियों को इस बारे में जानकारी दे दी है.
बीसीसीआई ने खिलाड़ियों से VHT के बारे में क्या कहा
समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से लिखा है, विजय हजारे ट्रॉफी में 24 दिसंबर से भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के आगाज तक छह राउंड के मैच होने हैं. अब खिलाड़ियों और उनकी स्टेट एसोसिएशन को तय करना है कि कौनसे दो राउंड में उन्हें खेलना है. न्यू चंडीगढ़ में साउथ अफ्रीका से दूसरे टी20 के बाद ही सभी खिलाड़ियों से कह दिया गया कि विजय हजारे ट्रॉफी में खेलना ऑप्शनल (वैकल्पिक) नहीं है.
BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद घरेलू क्रिकेट किया था अनिवार्य
बीसीसीआई का यह फैसला पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हार के बाद उठाए गए कदमों के तहत है. तब बोर्ड ने सभी खिलाड़ियों से समय मिलने पर घरेलू क्रिकेट खेलने को कहा था. रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत पहले ही विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने के लिए उपलब्धता जता चुके हैं. रोहित मुंबई तो कोहली व पंत दिल्ली के लिए खेलते दिखेंगे. शुभमन गिल पंजाब, जसप्रीत बुमराह गुजरात, केएल राहुल कर्नाटक, हार्दिक पंड्या बड़ौदा के लिए खेलते नज़र आएंगे. श्रेयस अय्यर चोटिल हैं और उन्हें इस फरमान से राहत मिलेगी.

