देवदत्त पडिक्कल ने दूसरी बार VHT में लगाया 700 से ज्यादा रनों का अंबार, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज

देवदत्त पडिक्कल ने दूसरी बार VHT में लगाया 700 से ज्यादा रनों का अंबार, ऐसा करने वाले बने पहले बल्लेबाज
देवदत्त पडिक्कल ने क्वार्टर फाइनल में नॉटआउट 81 रन बनाए. (PC: Screenshot)

Story Highlights:

देवदत्त पडिक्कल ने क्वार्टर फाइनल में नॉटआउट 81 रन बनाए.

पडिक्कल के नाम इस सीजन में कुल 721 रन हो गए हैं.

Vijay Hazare Trophy: देवदत्त पडिक्कल ने सोमवार 12 जनवरी को इतिहास रच दिया. वह विजय हजारे ट्रॉफी में एक से ज्यादा सीजन में 700 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इस टूर्नामेंट के इतिहास में मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिक्कल, नारायण जगदीसन और करुण नायर पांच बल्लेबाज ही विजय हजारे ट्रॉफी के एक सीजन में 700 से ज़्यादा रन बना पाए हैं. वह सोमवार को इस टूर्नामेंट के एक सीजन में कम से कम 700 रन दो बार बनाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज बन गए. इससे पहले 2020-21 के सीजन में उन्होंने 737 रन बनाए थे.

पडिक्कल का इस सीजन में प्रदर्शन

उन्होंने सीजन की शुरुआत झारखंड के खिलाफ 413 रनों के चेज में 118 गेंदों पर 147 रनों की शानदार पारी खेलकर की और फिर कर्नाटक के दूसरे एलीट ग्रुप ए मैच में केरल के खिलाफ 124 रन बनाकर टीम को 8 विकेट से बड़ी जीत दिलाने में मदद की. पडिक्कल अहमदाबाद में तमिलनाडु के खिलाफ सिर्फ 22 रन ही बना पाए, लेकिन पुडुचेरी और त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए अगले दो मैचों में उन्होंने फिर से दो शतक (113 और 108) बनाए. राजस्थान के खिलाफ वह शतक से चूक गए थे. उस मैच में वह 91 रन बनाकर आउट हो गए थे और फिर कर्नाटक के आखिरी एलीट ग्रुप A मैच में पडिक्कल ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 39 गेंदों में 35 रन बनाए.

जगदीशन के नाम सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने का ओवरऑल रिकॉर्ड जगदीशन के नाम है. उन्होंने 2022-23 एडिशन में तमिलनाडु के लिए आठ मैच खेले और 830 रन बनाए थे. जगदीशन का रिकॉर्ड तोड़ने और विजय हजारे ट्रॉफी के एक एडिशन में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में नंबर एक पर आने के लिए पडिक्कल को अब 109 रनों की और जरूरत है.

वाशिंगटन सुंदर की जगह टीम इंडिया में आया गंभीर का चेला, IPL में किया है कमाल