देवदत्त पडिक्कल छह मैचों में 5वें शतक से चूके, मगर तीसरी बार VHT के सीजन में 600 रन बना रच दिया इतिहास

देवदत्त पडिक्कल छह मैचों में 5वें शतक से चूके, मगर तीसरी बार VHT के सीजन में 600 रन बना रच दिया इतिहास
देवदत्त पडिक्कल ने राजस्थान के ख‍िलाफ 91 रन पर बनाए. (PC: X)

Story Highlights:

देवदत्त पडिक्कल राजस्थान के ख‍िलाफ 91 रन पर आउट.

पडिक्कल पिछले छह मैचों में अपने 5वें शतक से चूक गए.

Devdutt Padikkal Records: देवदत्त पडिक्कल का विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार फॉर्म जारी है. उन्होंने मंगलवार को अहमदाबाद के गुजरात कॉलेज ग्राउंड में राजस्थान के खिलाफ छह पारियों में 5वीं बार 50 से जयादा का स्कोर बनाया. हालांकि वह छह मैचों में 5वें शतक से चूक गए. लेफ्ट-आर्म स्पिनर मानव सुथार के खिलाफ कर्नाटक के ओपनर पडिक्कल 91 रन पर आउट हो गए. 34 पारियों में उनके 13 शतक पहले से ही एक शानदार उपलब्धि है. वह सिर्फ महाराष्ट्र के अंकित बावने (99 मैचों में 15) और ऋतुराज गायकवाड़ (57 मैचों में 14) से भी पीछे है.

तीन सीजन में 600 से ज्यादा का स्कोर

साल 2018 में कर्नाटक के लिए लिस्ट ए में डेब्यू करने वाले पडिक्कल तब से इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. पडिक्कल ने 2019-20 सीजन में 11 पारियों में 609 रन बनाए थे. इसके बाद उन्होंने 2020-21 सीजन में आठ पारियों में शानदार 737 रन बनाकर बनाए, जिसमें लगातार चार शतक शामिल थे. मौजूदा सीजन में छह पारियों में 600 से ज़्यादा रन बनाकर पडिक्कल विजय हज़ारे ट्रॉफी के इतिहास में पहले ऐसे बल्लेबाज़ बन गए हैं जिन्होंने अपने करियर में तीन बार एक सीजन में इतने रन बनाए हैं.

सबसे ज्यादा औसत

पडिक्कल का लिस्ट A एवरेज बाकी सबसे बहुत ज़्यादा है. 38 पारियों में उनका औसत 83.62 है, जो इस फॉर्मेट में कम से कम 2000 रन बनाने वाले किसी भी बल्लेबाज़ में सबसे ज़्यादा एवरेज है. कम से कम 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में ऋतुराज गायकवाड़ 57.69 की औसत के साथ पडिक्कल के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

देवदत्त पडिक्कल का विजय हजारे ट्रॉफी के इस सीजन में प्रदर्शन- 147, 124, 22, 113, 108, 91