IND vs NZ ODI से पहले भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, 34 पारियों में 23 बार 50 पार, उड़ाए 11 शतक

IND vs NZ ODI से पहले भारतीय बल्लेबाज का कोहराम, 34 पारियों में 23 बार 50 पार, उड़ाए 11 शतक
देवदत्त पडिक्कल (Photo: BCCI)

Story Highlights:

देवदत्त पडिक्कल की लिस्ट ए क्रिकेट में औसत 85 के करीब है.

देवदत्त पडिक्कल की विजय हजारे ट्रॉफी में 100 के आसपास की औसत है.

देवदत्त पडिक्कल लिस्ट ए में शानदार प्रदर्शन के बाद भी भारतीय वनडे टीम में सेलेक्शन से दूर हैं.

देवदत्त पडिक्कल का लिस्ट ए क्रिकेट में तूफानी खेल जारी है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में लगातार दूसरे मुकाबले में शतक ठोक दिया. कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने दूसरे राउंड में केरल के खिलाफ 124 रन की पारी खेली जिससे उनकी टीम ने 285 रन का लक्ष्य हासिल किया. उसने आठ विकेट से जीत दर्ज की. पडिक्कल ने 137 गेंद का सामना किया और 12 चौकों व तीन छक्कों से सजी पारी खेली.

पडिक्कल ने इससे पहले पिछले राउंड में झारखंड के खिलाफ मैच में 147 रन की पारी खेली थी. इससे कर्नाटक ने 400 से ऊपर का लक्ष्य हासिल कर इतिहास रचा था. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट में 34 पारियों में 23 बार 50 प्लस स्कोर बना चुका है. इनमें से 11 शतक व 12 अर्धशतक शामिल है. इस फॉर्मेट में उनकी रन बनाने की औसत 83.64 की है.

देवदत्त पडिक्कल का विजय हजारे ट्रॉफी में कैसा है रिकॉर्ड

 

पडिक्कल ने की लिस्ट ए क्रिकेट में 34 में से 30 पारियां विजय हजारे ट्रॉफी में आई है. इनमें उनके स्कोर इस तरह रहे हैं- 58, 2, 60, 8, 44, 79, 103*, 102*,  50, 92, 11, 52, 97, 152, 126*, 145*, 101, 64, 4, 0, 71, 117, 70, 93*, 114, 102, 86, 8, 147, 124. इन 30 पारियों में 11 और 12 अर्धशतक है. शतक हैं. और इस दौरान उनकी औसत 100 के करीब हो जाती है. यह बल्लेबाज विजय हजारे ट्रॉफी में केवल पांच बार दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया है. इनके अलावा दो ही बार ऐसा हुआ है जब वह 50 या इससे ज्यादा का स्कोर नहीं बना सके.

देवदत्त पडिक्कल भारतीय वनडे स्क्वॉड का बनेंगे हिस्सा?

 

पडिकक्ल इस तरह के जबरदस्त खेल के बावजूद अभी तक भारतीय वनडे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाया है. अभी उनका प्रदर्शन ऐसे समय पर आ रहा है जब भारत को जनवरी 2026 में न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे खेलने हैं. लेकिन जिस भूमिका में वे खेलते हैं वहां पर जगह खाली नहीं है. पडिक्कल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं. इस पॉजीशन पर भारतीय वनडे टीम में विराट कोहली खेला करते हैं.