टीम इंडिया से बाहर चल रहा यह भारतीय खिलाड़ी 7 साल बाद बना कप्तान, हासिल की खास उपलब्धि

टीम इंडिया से बाहर चल रहा यह भारतीय खिलाड़ी 7 साल बाद बना कप्तान, हासिल की खास उपलब्धि
इशांत शर्मा (बीच में) ने विजय हजारे ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में दिल्ली की कप्तानी की. (Photo: Delhi Cricket)

Story Highlights:

इशांत शर्मा ने विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में दो विकेट लिए.

इशांत शर्मा के नाम अब लिस्ट ए क्रिकेट में 200 प्लस विकेट हैं.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के क्वार्टर फाइनल में इशांत शर्मा ने दिल्ली की कप्तानी संभाली. ऋषभ पंत के चोटिल होने और आयुष बडोनी को टीम इंडिया में चुनने की वजह से इस तेज गेंदबाज को जिम्मा मिला. दिल्ली की क्वार्टर फाइनल में विदर्भ से टक्कर रही. बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हुए मुकाबले में इशांत शर्मा ने टॉस जीता और बॉलिंग करने का फैसला किया. उन्हें मैच में दो विकेट मिले. सबसे पहले उन्होंने अथर्व ताइडे को आउट किया. यह इशांत शर्मा का लिस्ट ए क्रिकेट में 200वां विकेट रहा. इनमें से 115 विकेट वनडे इंटरनेशनल में आए हैं. बाकी के विकेट घरेलू मैचों में रहे. 

इशांत ने दूसरा शिकार नचिकेत भूटे को बनाया. विदर्भ ने दिल्ली के सामने पहले खेलते हुए नौ विकेट पर 300 का स्कोर बनाया. यश राठोड 86 रन के साथ सर्वोच्च स्कोरर रहे. उनके अलावा ताइड ने 62 रन बनाए तो ध्रुव शौरी ने 498 रन की पारी खेली. इशांत ने नई गेंद का जिम्मा संभाला और 47 रन पर दो विकेट लिए. उनके अलावा नीतीश राणा. नवदीप सैनी और प्रिंस यादव को भी दो-दो सफलता मिली.

इशांत ने सात साल बाद की कप्तानी

 

इशांत शर्मा ने सात साल बाद किसी टीम की कप्तानी की है. उन्होंने आखिरी बार भी दिल्ली की कमान संभाली थी जो मार्च 2019 में उत्तर प्रदेश के सामने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में थी. उस सीजन उन्होंने सात मैच में दिल्ली की कप्तानी की. 

इशांत शर्मा 2014 में पहली बार बने कप्तान

 

इशांत सबसे पहले 2014 में कप्तान बने थे. विजडन की रिपोर्ट के अनुसार वे सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर प्रैक्टिस मैच में टीम इंडिया के कप्तान थे. एमएस धोनी उस मुकाबले में नहीं खेले थे. इशांत ने जिस टीम इंडिया की कमान संभाली उसमें विराट कोहली, रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे जैसे नाम शामिल थे. आगे चलकर ये तीनों भारत के कप्तान बने.