भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से होनी है. लेकिन इससे ठीक पहले टीम इंडिया के धाकड़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने कमाल कर दिया है. सिराज ने हैदराबाद की ओर से खेलते हुए बंगाल के खिलाफ 4 विकेट लेकर कमाल कर दिया. हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 50 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 352 रन ठोके. इस दौरान बंगाल की पूरी टीम 245 रन पर ढेर हो गई. हैदराबाद ने अंत में 107 रन से जीत हासिल कर ली.
सिराज ने पलटी बाजी
बंगाल की टीम जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के बैटर्स फ्लॉप रहे. सिर्फ शाहबाज के बल्ले से रन निकले और इस बैटर ने 113 गेंदों पर नाबाद 108 रन ठोके. अपनी पारी में शाहबाज ने 9 चौके और 4 छक्के लगाए. मोहम्मद सिराज की बात करें तो इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में 58 रन दिए और 4 विकेट लिए.
मोहम्मद सिराज ने सीजन का दूसरा मैच खेला. इससे पहले उन्होंने चंडीगढ़ के खिलाफ 3 जनवरी को मैच खेला था. उस मैच में उन्होंने 19 रन देकर 1 विकेट लिया था. सिराज साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं थे. लेकिन अब उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका दिया गया है.

