Vijay Hazare Trophy: प्रभसिमरन-अनमोलप्रीत ने पंजाब को सेमीफाइनल में पहुंचाया, मध्य प्रदेश को 183 रन से पीटा

Vijay Hazare Trophy: प्रभसिमरन-अनमोलप्रीत ने पंजाब को सेमीफाइनल में पहुंचाया, मध्य प्रदेश को 183 रन से पीटा
प्रभस‍िमरन सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे. (PC: X)

Story Highlights:

पंजाब ने मध्य प्रदेश को 183 रन से हराया.

प्रभस‍िमरन सिंह प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

T20 World Cup 2026 से पहले 9 टीमों में होगी 6 सीरीज, खेले जाएंगे 22 टी20 मैच

पहले गेंदबाजी का अय्यर का फैसला गलत साबित हुआ और पंजाब को शानदार शुरुआत देते हुए प्रभसिमरन और हरनूर ने पहले विकेट के लिये 21 ओवर में 166 रन जोड़े.

शतक से चूके प्रभसिमरन

आर्यन पांडे ने 22वें ओवर में हरनूर को आउट करके मध्यप्रदेश को पहली सफलता दिलाई, लेकिन इसके बाद अनमोलप्रीत ने आकर तेजी से रन बनाना जारी रखा. प्रभसिमरन हालांकि शतक से चूक गए और कुलदीप सेन की गेंद पर 30वें ओवर में सारांश जैन को कैच दे बैठे. नमन धीर भी 23 रन बनाकर आउट हो गए और एस समय पंजाब का स्कोर तीन विकेट पर 199 रन था. वढेरा ने चौथे विकेट के लिये अनमोलप्रीत के साथ 76 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की.

पंजाब के गेंदबाजों का कहर

जवाब में मध्यप्रदेश की शुरुआत खराब रही और 17वें ओवर में उसके पांच विकेट 66 रन पर गिर गए थे. रजत पाटीदार 40 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. उस समय मध्य प्रदेश का सकोर सात विकेट पर 132 रन था. पाटीदार के अलावा त्रिपुरेश सिंह ने 31 रन बनाये. पंजाब के लिये सनवीर सिंह ने छह ओवर में 31 रन देकर तीन विकेट लिये. उनके अलावा गुरनूर बरार, कृष भगत और रमनदीप सिंह को दो- दो सफलता मिली. मयंक मार्कंडेय को एक विकेट मिला.