IPL 2026 के लिए RCB ने जिसे 7 करोड़ में खरीदा विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ फेल, नीलामी में क्रिकेटर को हुआ था तगड़ा नुकसान

IPL 2026 के लिए RCB ने जिसे 7 करोड़ में खरीदा विजय हजारे ट्रॉफी में हुआ फेल,  नीलामी में क्रिकेटर को हुआ था तगड़ा नुकसान
विजय हजारे ट्रॉफी में रन आउट के दौरान वेंकटेश अय्यर (photo: social media)

Story Highlights:

वेंकटेश अय्यर फ्लॉप हो चुके हैं

अय्यर विजय हजारे में नहीं चल पाएं

मध्यप्रदेश के ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी में फ्लॉप हो गए. केरल के खिलाफ टीम का मुकाबला था लेकिन लेफ्ट हैंडेड बैटर ज्यादा कुछ नहीं कर पाया. अय्यर पावर हिटिंग के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस मैच में वो सिर्फ 8 रन बनाकर रनआउट हो गए.

पूर्व भारतीय बैटिंग कोच कर चुका है तारीफ

बता दें कि अबू धाबी में नीलामी खत्म होने के बाद टीम इंडिया के पूर्व बैटिंग कोच और जियोस्टार एक्सपर्ट संजय बांगर ने अय्यर की तारीफ की थी. बांगर ने कहा था कि, अय्यर कंसिस्टेंट हैं और हम वो आत्मविश्वास उनमें देखते हैं. ऐसे में क्या आरसीबी में आते ही वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन जाएंगे. ये तो देखना होगा क्योंकि आरसीबी की टीम एक सेटल टीम है.

बता दें कि अय्यर नीलामी में 2 करोड़ की बेस कीमत में गए थे. इस दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स ने उनकी नीलामी की थी. वहीं गुजरात और केकेआर ने भी फिर एंट्री की लेकिन अंत में आरसीबी ले गई. 56 आईपीएल पारी में अय्यर ने 1468 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी औसत 29.12 और स्ट्राइक रेट 137 की रही है. इसमें उन्होंने एक शतक और 12 अर्धशतक ठोके हैं. आईपीएल 2025 में उन्होंने केकेआर के लिए 142 रन ठोके थे.

विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली खेलेंगे एक और मैच, DDCA अध्यक्ष ने किया कंफर्म