रोहित शर्मा ने आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए 62 गेंदों में ठोका शतक, 80 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बना डाले

रोहित शर्मा ने आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए 62 गेंदों में ठोका शतक, 80 रन तो सिर्फ चौके-छक्कों से बना डाले
रोहित शर्मा

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने 62 गेंदों में शतक लगाया.

रोहित ने करीब आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की.

Rohit Sharma century: रोहित शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार वापसी करते हुए बुधवार को मुंबई के लिए आठ साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी करते हुए सिक्किम के खिलाफ 62 गेंदों में शतक ठोक दिया. जयपुर में सिक्किम के दिए 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित ने छक्कों और चौकों की लगातार बारिश करके शुरुआत की और इस लक्ष्य को आसान बना दिया.

मुंबई के लिए उनकी दूसरी लिस्ट ए सेंचुरी

दिलचस्प बात यह है कि रोहित की यह सेंचुरी मुंबई के लिए उनकी दूसरी लिस्ट ए सेंचुरी है, जो विजय हजारे ट्रॉफी में उनके डेब्यू के 17 साल बाद आई है. इस टूर्नामेंट का नाम 2008 से पहले घरेलू 50-ओवर टूर्नामेंट था, जिसे पहले रणजी ट्रॉफी वन डे ट्रॉफी कहा जाता था.

19 विजय हजारे ट्रॉफी मैच

अपने लिस्ट ए करियर के पिछले 19 सालों में रोहित ने मुंबई के लिए 19 विजय हजारे ट्रॉफी मैच खेले हैं. रोहित पिछली बार विजय हजारे ट्रॉफी 2018 में मुंबई के लिए खेले थे, जब उन्होंने भारत को एशिया कप का खिताब जिताया था. मुंबई के इस दिग्गज बल्लेबाज ने बिहार और हैदराबाद के खिलाफ क्वार्टर-फाइनल और सेमी-फाइनल मैच खेले थे, जिसमें टीम ने दोनों मैच आसानी से जीते थे. रोहित ने दोनों मैचों में कुल 49 रन बनाए थे और बिहार के खिलाफ 32 रन बनाकर नाबाद रहे थे.

रोहित शर्मा के सबसे तेज लिस्ट ए शतक

76 गेंदें- भारत vs इंग्लैंड, 2025

82 गेंदें- भारत vs इंग्लैंड, 2018 

इशान किशन का टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में एंट्री मारते ही 33 गेंदों में शतक