Ruturaj Gaikwad : नए साल 2026 में शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की वापसी के साथ जब वनडे टीम इंडिया का ऐलान हुआ, तो शतकवीर बल्लेबाजों को बाहर कर दिया गया. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली वनडे सीरीज में शतक लगाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए जगह नहीं मिली. इसके बाद गायकवाड़ ने चयनकर्ताओं को अपने बल्ले से करारा जवाब दिया. गोवा के खिलाफ मुकाबले में जब महाराष्ट्र की टीम 52 रन पर छह विकेट गंवा चुकी थी, तब ऋतुराज गायकवाड़ ने संकट के समय मोर्चा संभाला और 134 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.
एशेज की समाप्ति के साथ नंबर 1 पर ऑस्ट्रेलिया, जानिए किस पायदान पर है इंग्लैंड?
ऋतुराज गायकवाड़ ने ठोका दमदार शतक
52 रन पर छह विकेट गिरने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी संभाली और सातवें विकेट के लिए विक्की ओस्तवाल के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. गायकवाड़ और ओस्तवाल के बीच 134 गेंदों में 106 रन की साझेदारी हुई. इस दौरान ओस्तवाल ने 82 गेंदों में दो चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए. इसके बाद हंगेरकर ने गायकवाड़ का साथ निभाया. गायकवाड़ और हंगेरकर के बीच 43 गेंदों में 91 रन की नाबाद साझेदारी हुई. इस दौरान गायकवाड़ ने अपने लिस्ट-A करियर का 20वां शतक जड़ा और 131 गेंदों में आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से 134 रन की नाबाद पारी खेली. वहीं हंगेरकर ने 19 गेंदों में एक चौका और तीन छक्कों की मदद से 32 रन नाबाद बनाए.
इन पारियों की बदौलत महाराष्ट्र की टीम ने 50 ओवरों में सात विकेट पर 249 रन बनाए. गोवा की ओर से सबसे अधिक तीन विकेट वासुकी कौशिक ने झटके और उसे जीत के लिए 250 रन का लक्ष्य मिला. ऋतुराज गायकवाड़ ने इस शतकीय पारी के जरिए चयनकर्ताओं को बाहर किए जाने का करारा जवाब भी दिया.

