संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद मिली एक और खुशखबरी, अब इस टीम में भी मिली जगह

संजू सैमसन को T20 वर्ल्ड कप टीम में चुने जाने के बाद मिली एक और खुशखबरी, अब इस टीम में भी मिली जगह
संजू सैमसन

Story Highlights:

संजू सैमसन को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया.

उन्हें विजय हजारे ट्रॉफी के लिए केरल की टीम में भी शामिल किया गया.

Sanju Samson in Kerala's Vijay Hazare Trophy team: संजू सैमसन को भारत की टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलने के बाद एक और खुशखबरी मिली है. उन्हें केरल की विजय हजारे ट्रॉफी टीम में शामिल किया गया है. केरल क्रिकेट एसोसिएशन ने रोहन कुन्नुम्मल को टीम का कप्तान बनाया है. 19 खिलाड़ियों की टीम में KCL में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों को संजू सैमसन, विष्णु विनोद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सलमान निज़ार और निधीश एमडी जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ शामिल किया गया है.

केरल के लिए खराब रहा सीजन

इस सीजन में केरल टीम की घरेलू ट्रॉफी में शुरुआत खराब रही है. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से आगे नहीं बढ़ पाए और रणजी ट्रॉफी में भी उनका प्रदर्शन निराशाजनक रहा. अब जब 50-ओवर का फॉर्मेट आ रहा है, तो वे अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

अभिषेक के साथ ओपनिंग

संजू सैमसन की बात करें तो उन्हें भारत की 15-सदस्यीय T20 वर्ल्ड कप 2026 टीम में चुना गया है. वह अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग कर सकते हैं. उन्होंने साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल शुभमन गिल की जगह ली है. गिल पैर की चोट के कारण 5वें टी20 मैच से बाहर हो गए थे और उनकी जगह सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. सैमसन ने भी इस मौके का काफी फायदा उठाया और सिर्फ 22 गेंदों में तेजी से 37 रन बना दिए. उनकी इस पारी ने वर्ल्ड कप टीम के ऐलान से पहले चयनकर्ताओं पर प्रभाव छोड़ा, जिसका उन्हें फायदा मिला.