श्रेयस अय्यर का वापसी में धूम-धड़ाका, उड़ाई आतिशी फिफ्टी, 155 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन

श्रेयस अय्यर का वापसी में धूम-धड़ाका, उड़ाई आतिशी फिफ्टी, 155 की स्ट्राइक रेट से कूटे रन
श्रेयस अय्यर विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई की कप्तानी कर रहे हैं.

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर ने 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली.

श्रेयस अय्यर ने इस पारी के जरिए फिटनेस भी साबित कर दी.

Shreyas Iyer Score: श्रेयस अय्यर ने चोट से उबरने के बाद जोरदार वापसी की है. उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के लिए हिमाचल प्रदेश के खिलाफ जबरदस्त अर्धशतक लगाया. श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर उतरकर 53 गेंद में 82 रन की पारी खेली. इसमें 10 चौके व तीन छक्के शामिल रहे. श्रेयस ने 155 की स्ट्राइक रेट से रन जुटाए. वे इस मुकाबले में मुंबई की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. शार्दुल ठाकुर के चोटिल होने की वजह से उन्हें यह जिम्मा मिला है.

श्रेयस को अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट लग गई थी. फील्डिंग के दौरान उनकी स्प्लीन में चोट आई थी. इसके बाद उन्हें सिडनी में आईसीयू में रखा गया था. तब से वे खेल से दूर रहे. रिकवर होने के बाद वे बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस गए और वहां रिहैब के बाद अब खेलने उतरे हैं. उन्होंने मुंबई की तरफ से खेलते हुए भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर फिटनेस से जुड़े संदेहों को भी दूर कर दिया.

श्रेयस अय्यर ने चौथे नंबर पर उतरकर उड़ाई फिफ्टी

 

श्रेयस मुंबई की पारी के आठवें ओवर में बैटिंग के लिए उतरे. तब टीम का स्कोर दो विकेट पर 55 रन था. इसके बाद मुशीर खान के साथ उन्होंने तीसरे विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी की. मुशीर 51 गेंद में 73 रन बनाने के बाद आउट हुए. उनके जाने के बाद श्रेयस और सूर्या साथ आए. इनके बीच 63 रन की पार्टनरशिप हुई. श्रेयस ने 36 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. तब तक वे चार चौके व तीन छक्के लगा चुके थे. पांचवें विकेट के रूप में 221 के कुल स्कोर पर श्रेयस आउट हुए.

श्रेयस को अर्धशतकीय पारी के दौरान दो जीवनदान भी मिले. लेकिन उन्होंने उसी अंदाज में खेल दिखाया जिस तरह से वे चोट से पहले खेलते थे. उनकी वापसी से भारतीय टीम को वनडे टीम में फायदा मिलेगा. उसे 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के साथ तीन वनडे की सीरीज खेलनी है.