Vijay Hazare Trophy: भारत के वनडे कप्तान शुभमन गिल और उपकप्तान श्रेयस अय्यर की मंगलवार को विजय हजारे ट्रॉफी के मैच के साथ मैदान पर वापसी होनी थी, जिसके लिए उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा. दरअसल मंगलवार सुबह जयपुर में घने कोहरे के कारण विजय हजारे ट्रॉफी के चार मैच देरी से शुरू हुए. जिस वजह से गिल, अय्यर समेत जयपुर में खेले जाने मैचों में शामिल सभी प्लेयर्स को इंतजार करना पड़ा. कोहरे के कारण विजिबिलिटी एक बड़ी चिंता बन गई, क्योंकि मैच शुरू करने के लिए हालात बिल्कुल भी ठीक नहीं थे.
गिल का टीम के साथ वार्म-अप
सुबह करीब 10 बजे जब विजिबिलिटी धीरे-धीरे बेहतर होने लगी तो गिल ने अपनी बाकी टीम के साथ वार्म-अप ड्रिल शुरू की. पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन ने एक मज़ाकिया सोशल मीडिया पोस्ट में कन्फर्म किया कि कोहरे की वजह से टॉस में देरी हुई और कहा कि वे वेन्यू से तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं. मुंबई के कोचिंग स्टाफ को जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड पर पिच का जायजा लेते हुए भी देखा गया. इनके अलावा मंगलवार को जयपुर में छत्तीसगढ़ का मुकाबला अनंतम ग्राउंड में महाराष्ट्र से और सिक्किम का मुकाबला डॉ. सोनी स्टेडियम में उत्तराखंड से होना था, मगर कोहरे की वजह से कोई भी मैच 11 बजे तक शुरू नहीं हो पाया.
चोट के बाद वापसी
शुभमन गिल के लिए चोट के बाद कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में वापसी और भी देर हो गई है. उन्हें तीन जनवरी को पंजाब की तरफ से सिक्किम के खिलाफ मैदान में उतरना था, लेकिन बीमारी की वजह से वह मैच नहीं खेल पाए. वहीं श्रेयस अय्यर पिछले साल नवंबर में सिडनी में लगी स्प्लीन की चोट से ठीक होने के बाद पहली बार कॉम्पिटिटिव मैच में वापसी करने वाले हैं. वह करीब तीन महीने मैदान से दूर रहे थे.

