विजय हजारे ट्रॉफी इस बार चर्चा में है क्योंकि भारत के कई स्टार खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं जिसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा का भी नाम शामिल है. लेकिन नए साल के साथ इसमें और भी कई सितारे जुड़ेंगे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल भी ये टूर्नामेंट खेलने के लिए तैयार हैं. तीनों ही खिलाड़ी अपनी- अपनी टीम के लिए ये 50 ओवर टूर्नामेंट खेलेंगे. ये खिलाड़ी इसलिए भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं क्योंकि सभी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है.
जडेजा और गिल ने दी जानकारी
फिलहाल पंजाब की टीम तीन मैचों में दो जीत के साथ चौथे पायदान पर है. ऐसे में गिल को तुरंत डोमेस्टिक खेल नेशनल टीम से जुड़ना होगा क्योंकि भारतीय टीम बड़ौदा में 7 और 8 जनवरी को इक्ट्ठा होगी. जडेजा की अगर बात करें तो उन्होंने सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को ये जानकारी दे दी है कि वो 6 और 8 जनवरी को सर्विसेज और गुजरात के खिलाफ होने वाले मुकाबला का हिस्सा बनेंगे. सौराष्ट्र की टीम फिलहा कर्नाटक में लीग मैच खेल रही है. टीम सिर्फ एक जीत के साथ छठे पायदान पर है.
3 और 6 जनवरी वाला मैच खेलेंगे केएल राहुल
बता दें कि केएल राहुल 3 और 6 जनवरी वाला मैच खेलेंगे. हालांकि कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन ने फिलहाल इसकी जानकारी नहीं दी है. लेकिन सूत्रों से पता चला है कि वो विजय हजारे में खेल सकते हैं. कर्नाटक की टीम त्रिपुरा और राजस्थान के खिलाफ 3 और 6 जनवरी को मैच खेलेगी. कर्नाटक की टीम ग्रुप ए में है और अब तक टीम ने अपने तीनों मुकाबले जीते हैं.
इसके अलावा मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने भी ये कंफर्म कर दिया है कि यशस्वी जायसवाल विजय हजारे खेलेंगे. जायसवाल गोवा के खिलाफ मुकाबला खेलने के लिए जयपुर पहुंच चुके हैं. उन्हें पहले तीन मैच मिस करने पड़े थे. मुंबई की टीम तीन जीत के साथ ग्रुप सी में टॉप पर है.

