भारत को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया, चोट ने खराब किए 3 साल, अब बना बल्लेबाजों का काल, IPL में भी मिला भाव

भारत को वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाया, चोट ने खराब किए 3 साल, अब बना बल्लेबाजों का काल, IPL में भी मिला भाव
सुशांत मिश्रा झारखंड के तेज गेंदबाज हैं. (Photo: Sushant Mishra Insta)

Story Highlights:

सुशांत मिश्रा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीतने वाली झारखंड टीम का हिस्सा थे.

सुशांत मिश्रा ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 11 मैच में 22 विकेट लिए थे.

तेज गेंदबाज सुशांत मिश्रा ने जब 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप के बाद घरेलू क्रिकेट में कदम जमाना शुरू किया था तब उन्हें अंदाजा भी नहीं था कि आगे क्या होने वाला है. वे तेज गेंदबाज के तौर पर खुद को साबित करने की कोशिश में थे लेकिन चोटों ने करियर को बेपटरी कर दिया. करीब तीन साल इसकी वजह से खराब हो गए. मगर साल 2025 के आखिरी कुछ महीने उनके लिए अच्छे रहे जहां झारखंड की ओर से उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल किया. टीम के पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी विजेता बनने में उनका भी अहम योगदान रहा.

सुशांत बाएं हाथ के पेसर हैं. जब वे 11 साल के था तब उन्हें लगा कि वे अपनी उम्र के बाकी लोगों से तेज बॉलिंग करते हैं. ऐसे में उन्होंने बैटिंग को छोड़कर बॉलिंग को ही अपना लिया. इसके बाद इसी विधा के चलते आगे बढ़े. 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में उन्होंने पांच मैच में सात विकेट निकाले. इससे टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचने में मदद मिली. सुशांत तब भी लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार को छू रहे थे. साथ ही इनस्विंग और आउटस्विंग दोनों हासिल कर रहे थे.

सुशांत ने 2022 में किया रणजी डेब्यू और लिए 5 विकेट

 

सुशांत ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी के जरिए झारखंड के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया. पहली ही पारी में पांच विकेट चटकाए. अगले 13 महीनों के दौरान सात फर्स्ट क्लास और पांच लिस्ट ए मुकाबले खेले. सब कुछ सही चल रहा था तब स्ट्रेस फ्रेक्चर ने उन्हें खेल से दूर किया. अगले 10 महीने तक वे खेल से दूर रहे. वापसी हुई मगर फिर से चोट उभर आई. इससे फिर खेल से दूर हो गए. ऐसे में सुशांत ने सर्जरी का फैसला किया. इसकी वजह से फिर खेल से दूर हो गए. अगले 15 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सके.

सुशांत मिश्रा रहे हैं गुजरात टाइटंस का हिस्सा

 

सुशांत ने 2025 के सीजन से वापसी की. इससे पहले आईपीएल 2024 के दौरान वे गुजरात टाइटंस के साथ रहे मगर खेलने का मौका नहीं मिला. उन्हें यहां से 2.20 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रेक्ट मिला था. इस टीम के साथ रहते हुए उन्हें आशीष नेहरा के साथ काम करने और सीखने का मौका मिला. इससे पहले वे सनराइजर्स हैदराबाद के साथ रहे मगर चोट की वजह से बाहर हो गए.

रोहित-कोहली ने डेढ़ घंटे तक की प्रैक्टिस, विराट को इन बॉलर्स ने किया परेशान