अमेरिका में जन्मे खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, शमी सेना के सामने ठोका दोहरा शतक, उड़ाए 25 चौके-छक्के

अमेरिका में जन्मे खिलाड़ी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल, शमी सेना के सामने ठोका दोहरा शतक, उड़ाए 25 चौके-छक्के
अमन राव हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं. (Photo: Jiohotstar Grab)

Story Highlights:

अमन राव ने ओपनिंग करते हुए दोहरा शतक बनाया.

अमन राव ने छक्के के साथ दोहरा शतक पूरा किया.

अमन राव को आईपीएल 2026 ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख रुपये में लिया.

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के छठे राउंड में हैदराबाद के युवा बल्लेबाज अमन राव ने दोहरा शतक उड़ा दिया. उन्होंने बंगाल के खिलाफ मुकाबले में 200 रन की नाबाद पारी खेली. अमन ने 154 गेंद में दोहरा शतक पूरा किया जो छक्के के जरिए आया. यह उनके करियर का पहला ही शतक रहा और उसे इन्होंने दोहरे में बदल दिया. इस पारी से पहले अमन का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 67 रन था जो टी20 क्रिकेट में आया था.

अमन की पारी में 12 चौके व 13 छक्के शामिल रहे. उन्होंने मोहम्मद शमी, आकाश दीप, शाहबाज अहमद और मुकेश कुमार जैसे गेंदबाजों के सामने लिस्ट ए क्रिकेट में डबल सेंचुरी बनाई. अमन ने हैदराबाद की पारी की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर 200 रन का आंकड़ा पूरा किया. उन्होंने यह सिक्स आकाश दीप की गेंद पर लगाया. इससे हैदराबाद ने अपने 50 ओवर के कोटे को पांच विकेट पर 352 रन के साथ समाप्त किया.

अमन राव ने तीसरे ही लिस्ट ए मैच में बनाया दोहरा शतक

 

अमन ने इससे पहले 108 गेंद में शतक बनाया था. अगले 100 रन उन्होंने केवल 46 गेंद में बना दिए. उन्होंने अपने तीसरे ही लिस्ट ए मैच में दोहरा शतक लगाने का कमाल किया. इससे पहले के दो मैच में उन्होने 13 व 39 रन बनाए थे. अमन 15वें भारतीय बल्लेबाज है जिन्होंने लिस्ट ए फॉर्मेट में दोहरा शतक लगाया है. वे वर्तमान विजय हजारे ट्रॉफी में दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने ऐसा किया. उनसे पहले ओडिशा के स्वास्तिक समाल ने 212 रन बनाए थे. उन्होंने भी लिस्ट ए क्रिकेट में अपने पहले शतक को डबल सेंचुरी में बदला था.

विजय हजारे ट्रॉफी में किन-किन बल्लेबाजों ने लगाए दोहरे शतक

 

अमन नौवें बल्लेबाज हैं जिन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाया. उनसे पहले कर्ण वीर कौशल (2018), संजू सैमसन (2019), यशस्वी जायसवाल (2019), पृथ्वी शॉ (2021), नारायण जगदीशन (2022), ऋतुराज गायकवाड़ (2022), आर समर्थ (2022), स्वास्तिक समाल (2025) ऐसा कर चुके हैं.