वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप के तीसरे मैच में बिहार के लिए पारी की शुरुआत की और मेघालय के खिलाफ सिर्फ 10 गेंदों में 31 रन ठोक डाले. इस दौरान समस्तीपुर के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने सकिबुल गनी की टीम के लिए 6 चौके और 1 छक्का लगाया. उनका स्ट्राइक रेट 310 का रहा.
पहले मैच में ठोका था शतक
वैभव आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हैं. उन्होंने शुक्रवार (26 दिसंबर) को मणिपुर के खिलाफ बिहार का दूसरा प्लेट ग्रुप मैच नहीं खेला था. वहीं सीजन के पहले मैच में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 84 गेंदों पर 190 रन बनाए थे. उस मैच में बिहार ने रिकॉर्ड 397 रनों से जीत हासिल की थी. वैभव ने महज 36 गेंदों में सेंचुरी पूरी की, जो किसी भारतीय बल्लेबाज की लिस्ट ए क्रिकेट में चौथी सबसे तेज सेंचुरी है. इसके बाद उन्होंने 59 गेंदों में 150 रन का आंकड़ा पार कर लिया.
वैभव के नाम लिस्ट ए क्रिकेट में सेंचुरी बनाने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज का विश्व रिकॉर्ड है. साथ ही लिस्ट ए मैच में 150 रन सबसे तेज बनाने का रिकॉर्ड भी अब उनका है. इससे पहले ये रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डिविलियर्स के नाम था, जिन्होंने 64 गेंदों में 150 रन बनाए थे.अब वैभव शायद विजय हजारे ट्रॉफी के बाकी मैचों में बिहार के लिए नहीं खेल पाएं, क्योंकि उन्हें नेशनल ड्यूटी निभानी है.
शनिवार (27 दिसंबर) को उन्हें भारत की अंडर-19 विश्व कप टीम में चुना गया है. उससे पहले वो अंडर-19 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका जाएंगे, जहां तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इन तीन यूथ वनडे में आयुष म्हात्रे की गैरमौजूदगी में वैभव ही भारत की कप्तानी करेंगे. म्हात्रे और उनके डिप्टी विहान मल्होत्रा कलाई की चोट की वजह से दक्षिण अफ्रीका के इन मैचों में नहीं खेलेंगे, हालांकि दोनों अंडर-19 विश्व कप में खेलेंगे.

