कप्तान हार्विक देसाई ने नॉटआउट शतक ठोककर सौराष्ट्र को विजय हजारे ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है. सौराष्ट्र ने बारिश बाधित क्वार्टर फाइनल में रिंकू सिंह की अगुआई वाली यूपी टीम को वीजेडी के आधार पर 17 रन से हराया. चोटिल ऋषभ पंत की जगह भारतीय टीम में जगह बनाने वाले ध्रुव जुरेल की गैरमौजूदगी में यूपी ने बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर आठ विकेट पर 310 रन बनाए.
देसाई की तूफानी पारी
इसके जवाब में जब सौराष्ट्र ने 40.1 ओवर में तीन विकेट पर 238 रन बना लिए थे तो बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा, जो दोबारा शुरू नहीं हो पाया और सौराष्ट्र को वी जयदेवन (वीजेडी) के तहत विजेता घोषित किया गया. सौराष्ट्र की ओर से कप्तान देसाई ने 116 गेंद में नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने प्रेरक मांकड़ (66 गेंद में 67 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 133 रन की पारी खेली.
प्रेरक मांकड़ प्लेयर ऑफ द मैच
देसाई ने इसके बाद चिराग जानी (नाबाद 40, 31 गेंद) के साथ चौथे विकेट के लिए 76 रन की अटूट साझेदारी की. देसाई ने अपनी पारी में आठ चौके और दो छक्के मारे. यूपी की टीम ग्रुप बी में अपने सभी लीग मैच जीतकर टॉप पर रही थी, जबकि सौराष्ट्र ने ग्रुप डी में सात में से पांच मैच जीतकर दूसरा स्थान हासिल किया था. सौराष्ट्र की ओर से बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया ने 54 रन पर तीन विकेट चटकाए. अंकुर पंवार और प्रेरक मांकड़ ने दो-दो विकेट चटकाए. प्रेरक मांकड़ प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जिन्होंने 67 रन बनाए. साथ ही 47 रन पर दो विकेट लिए.

