Vijay Hazare Trophy: वैभव सूर्यवंशी नहीं, धान की खेती करने वाला बिहार का लाल बना सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय ख‍िलाड़ी

Vijay Hazare Trophy: वैभव सूर्यवंशी नहीं, धान की खेती करने वाला बिहार का लाल बना सबसे तेज शतक लगाने वाला भारतीय ख‍िलाड़ी
साकिबुल गनी

Story Highlights:

साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में शतक लगाया.

वह बिहार टीम के कप्तान हैं.

Sakibul Gani : बिहार के लाल 26 साल के साकिबुल गनी ने बुधवार (24 दिसंबर) को इतिहास रच दिया है. वह लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. बिहार के कप्तान गनी ने रायपुर में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ चल रहे विजय हजारे ट्रॉफी प्लेट ग्रुप मैच में महज 32 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. उनसे पहले लिस्ट ए में सबसे तेज़ सेंचुरी बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज का रिकॉर्ड पंजाब के अनमोलप्रीत सिंह के नाम था.

सबसे तेज सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड

लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जेक फ्रेज़र-मैकगर्क के नाम है. दिल्ली कैपिटल्स के इस पूर्व स्टार खिलाड़ी ने 8 अक्टूबर 2023 को एडिलेड में तस्मानिया के खिलाफ साउथ ऑस्ट्रेलिया के लिए सिर्फ़ 29 गेंदों में 100 रन बनाए थे. वहीं एबी डिविलियर्स के नाम वेस्ट इंडीज के ख‍िलाफ 31 गेंदों में शतक है. वैभव सूर्यवंशी ने इसी मैच में 36 गेंदों में शतक लगायाऔर अब वह लिस्ट ए में तीसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.

कौन हैं साकिबुल गनी?

साकिबुल गनी सबसे पहले उस वक्त चर्चा में आए थे, जब उन्होंने साल 2022 में बिहार के लिए खेलते हुए फर्स्ट-क्लास डेब्यू में तिहरा शतक लगाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया था. हालांकि उनके लिए यहां तक पहुंचाना काफी मुश्किल रहा. आथर्कि स्थिति से लड़ते हुए उन्होंने खुद का नाम चमकाया. सात भाई बहनों में सबसे छोटे गनी के पिता बिहार के मोतिहारी जिले के अगरवा इलाके में किसान हैं. गनी भी खेत के कामों में परिवार की मदद करते थे, जहां गेहूं और धान दोनों की खेती होती है. हालांकि जब परिवार को उनके क्रिकेट के शौक के बारे में पता चला तो परिवार ने उन्हें सपोर्ट करने के लिए हर संभव कोशिश की.

जोफ्रा आर्चर Ashes से बाहर, इंग्लैंड टीम में 'शराब कांड' के बाद बदलाव