VHT: सरफराज खान की 157 रन की पारी के दम पर मुंबई की धमाकेदार जीत, गोवा को 87 रन से हराया, अर्जुन तेंदुलकर का हाल खराब

VHT: सरफराज खान की 157 रन की पारी के दम पर मुंबई की धमाकेदार जीत, गोवा को 87 रन से हराया, अर्जुन तेंदुलकर का हाल खराब
सरफराज खान ने 56 गेंद में शतक पूरा किया. (PC: X)

Story Highlights:

मुंबई ने गोवा को 87 रन से हराया.

सरफराज खान ने 75 गेंदों में 157 रन बनाए.

Vijay Hazare Trophy: सरफराज खान ने बुधवार को 75 गेंद में 14 छक्कों की मदद से 157 रन की विस्फोटक पारी खेलकर 2025 का अंत शानदार अंदाज में किया, जिसकी बदौलत मुंबई की टीम विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में गोवा को 87 रन से हराकर नॉकआउट चरण के करीब पहुंच गई. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार फॉर्म में रहे सरफराज ने 56 गेंद में शतक पूरा किया, जो उनका लिस्ट ए क्रिकेट में तीसरा शतक था.

सरफराज ने इन गेंदबाजों को कूटा

सरफराज के 14 छक्कों में से 10 ऑफ स्पिनर ललित यादव (93 रन देकर दो विकेट) और बाएं हाथ के स्पिनर दर्शन मिसाल (98 रन देकर तीन विकेट) के खिलाफ लगे. सरफराज ने ललित पर चार और मिसाल पर छह छक्के जड़े. अर्जुन तेंदुलकर को भी नहीं बख्शा गया जिससे उनके आठ ओवर में 78 रन बने.

दोहरे शतक से चूके सरफराज

सरफराज 42वें ओवर में आउट हुए और लिस्ट ए क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाने से चूक गए. इसके बावजूद मुंबई ने रन गति कम नहीं होने दी और अंतिम आठ ओवरों में 100 से अधिक रन बनाए. मुशीर खान (60 रन), विकेटकीपर हार्दिक तामोरे (53 रन), शम्स मुलानी (22 रन), तनुष कोटियन (नाबाद 23 रन) और कप्तान शार्दुल ठाकुर (27 रन) ने भी तेज बल्लेबाजी की, जिससे विजेता टीम ने कुल 35 चौके और 25 छक्के लगाए.