विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा मैच लाइव टेलीकास्ट होगा? मिल गया जवाब

विराट कोहली और रोहित शर्मा का विजय हजारे ट्रॉफी का दूसरा मैच लाइव टेलीकास्ट होगा? मिल गया जवाब
विजय हजारे ट्रॉफी में रोहित शर्मा और विराट कोहली (photo: social media)

Story Highlights:

विराट कोहली और रोहित शर्मा के फैंस को फिर निराश होना होगा

दोनों के विजय हजारे ट्रॉफी के मैच लाइव टेलीकास्ट नहीं होंगे

विजय हजारे ट्रॉफी एक दिन के ब्रेक के बाद फिर शुरू हो रही है. दूसरे राउंड के मुकाबले पूरे देश में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत तगड़ी रही थी जहां सिर्फ दो बैटर्स पर सभी की नजरें थीं और दोनों ने ही शतक ठोक आलोचकों को तगड़ा जवाब दिया. हम विराट कोहली और रोहित शर्मा की बात कर रहे हैं. दोनों ने शतक ठोका और फैंस का खूब मनोरंजन किया. लेकिन ये मैच लाइव स्ट्रीम नहीं किया गया जिससे फैंस गुस्सा हैं.

पिछले राउंड में न रोहित का मैच लाइव स्ट्रीम हुआ, न विराट का. इससे फैंस काफी नाराज हो गए और सोशल मीडिया पर खूब गुस्सा निकाला. इसके बाद बीसीसीआई ने विराट की पारी के चार मिनट के हाइलाइट्स जारी किए, लेकिन जो फैंस लाइव देखना चाहते थे, वो खुश नहीं हुए. अब सवाल ये है कि क्या इस बार बीसीसीआई अपना तरीका बदलेगा? क्या फैंस को दूसरे राउंड में कोहली और रोहित को खेलते देखने का मौका मिलेगा?

किस टीम के खिलाफ खेलेंगे अब विराट और रोहित?

विराट की दिल्ली टीम गुजरात से भिड़ेगी. गुजरात ने पिछले मैच में सर्विसेज को सिर्फ 184 पर ऑलआउट किया था. लेफ्ट आर्म पेसर अर्जन नागवासवाला शुक्रवार को विराट के लिए बड़ी चुनौती होंगे. दूसरी तरफ मुंबई का मुकाबला उत्तराखंड से है. मुंबई ने पिछले मैच में सिक्किम को आसानी से हरा दिया, अपनी गहराई और बैलेंस दिखाया. उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश से हारकर आ रहा है और वापसी करना चाहेगा.

विजय हजारे ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर कुछ चुनिंदा मैचों का टेलीकास्ट होगा. जिन मैचों का ब्रॉडकास्ट होगा, उनकी लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.