विराट कोहली अब नहीं रुकने वाले! छह मैचों में ठोक डाले 584 रन, लगातार छठी बार खेली 50 से ज्यादा की पारी

विराट कोहली अब नहीं रुकने वाले! छह मैचों में ठोक डाले 584 रन, लगातार छठी बार खेली 50 से ज्यादा की पारी
विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली ने गुजरात के ख‍िलाफ 77 रन बनाए.

कोहली ने 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया.

Virat Kohli fifty:विराट कोहली इस समय जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. इस समय वह दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. पिछले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन की पारी खेलकर इस टूर्नामेंट में वापसी करने वाले कोहली ने शुक्रवार को गुजरात के लिए 61 गेंदों में 77 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. उन्होंने 29 गेंदों में अर्धशतक लगाया. हालांकि वह शतक से चूक गए, मगर उनकी पारी ने लड़खड़ाती दिल्ली की पारी को संभाल लिया.

लड़खड़ाती पारी को संभाला

विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप डी मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बैटिंग के लिए बुलाया, जहां दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही. दूसरे ओवर में ही दो रन के स्कोर पर दिल्ली को प्रियांश आर्या के रूप में बड़ा झटका लग गया. वह एक रन पर आउट हो गए. उनके पवेलियन लौटने के बाद क्रीज पर कोहली आए, जिन्होंने अर्पित राणा के साथ पार्टनरशिप करके स्कोर को 74 रन तक पहुंचाया, मगर अर्पित इससे ज्यादा उनका साथ नहीं दे पाए और 14वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. वह महज 10 रन ही बना पाए. इसके बाद नितीश राणा भी कोहली के साथ ज्यादा समय तक क्रीज पर टिक नहीं पाए. वह 12 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

जायसवाल के तीसरे श‍िकार

जहां दूसरे छोर पर दिल्ली की बल्लेबाज लड़खड़ा रहे थे तो वहीं एक छोर पर कोहली ने दिल्ली की पारी को संभाले रखा और टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. 22वें ओवर में दिल्ली को कोहली के रूप में 108 रन के स्कोर पर चौथा झटका लगा. कोहली को व‍िशाल जायसवाल ने आउट किया. कोहली इस मैच में उनके तीसरे श‍िकार बने.

मुंबई की ताकत बढ़ी, यशस्वी जायसवाल की साल खत्म होने से पहले होगी वापसी!