दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम आ गया है. गुरुवार 11 दिसंबर को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने यह जानकारी दी. विराट कोहली बहुत सालों बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. DDCA ने 2 दिसंबर को ही बता दिया था कि विराट ने इस टूर्नामेंट के लिए हामी भर दी है. वो आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल पहले दिखे थे. उनके साथ ऋषभ पंत भी टीम में होंगे. पंत हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन उन्हें एक भी कोई मैच नहीं खेलने को मिला.
साल 2010 में विराट ने आखिरी बार लिया था हिस्सा
विराट आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेले थे. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के लिए कोई लिस्ट-A मैच नहीं खेला है. अब वो बीसीसीआई के उस नियम के तहत भी खेल रहे हैं जिसमें बड़े खिलाड़ियों को जब वो फिट हों और भारत के लिए न खेल न रहे हों तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. इस साल वनडे में विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने 13 मैचों में 651 रन, तीन शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाकर 302 रन बनाए थे. ऋषभ पंत भी वनडे टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने आखिरी वनडे अगस्त 2024 में खेला था. अब ये टूर्नामेंट उनके लिए भी बड़ा मौका है.

